पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि संकल्प दिवस पर एकजुटता की शपथ ली
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। अखिलेश सिंह ने आज यहां यह पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को मनाते हुए राष्ट्रीय संकल्प दिवस में मनाया गया।
उन्होंने कहा कि संकल्प दिवस पर आज हमें यही संकल्प लेना चाहिए कि एकजुटता से देश निर्माण और राष्ट्रहित को लेकर अग्रसर रहेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, प्रशासन श्री एस.बी.सिंह, अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व श्री विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी, न्याययिक श्री प्रदीप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री सुरेश कुमार सोनी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।