सहारनपुर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बेदी) से जुड़े किसान जिलाधिकारी से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों का उत्पीडन कर रही है, जिसके चलते किसानों पर अतिरिक्त विद्युत बिल थोप कर उनका शोषण किया जा रहा है। देश का किसान अन्नदाता है और उसी की कमर तोडने का काम सरकार कर रही है, जिसे भाकियू किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों के विद्युत बिल पूर्णतया माफ किए जाये, जिससे कि किसान आत्महत्या जैसे कदम न उठाये। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने किसानों का विद्युत बिल माफ न किया, तो सडकों पर आकर किसान लडाई लडने को मजबूर होगा। इस दौरान दानिश खान, आलिम मलिक, नवाजिश, साजिद गौहर, नफीस मलिक, इरफान, अवि कुमार, अतुल कुमार, शाहरूख, राहुल शर्मा व निसार आदि मौजूद रहे।