प्रतिबंधित पाॅलीथिन सामान जब्त कर जुर्माना वसूला
सहारनपुर।प्रवर्तन दल द्वारा जब्त किया गया प्रतिबंधित पाॅलीथिन सामान प्रतिबंधित पाॅलीथिन सामान जब्त कर जुर्माना वसूला सहारनपुर। नगर निगम द्वारा पाॅलीथिन विरोधी अभियान जारी रखते हुए प्रवर्तन दल ने अनेक स्थानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पाॅलीथिन जब्त की और जुर्माना लगाया। पाॅलीथिन ले जाते हुए दो रिक्शाओं को भी पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला गया। कुल 28 हजार रुपये का जुर्मान