पौधे रोपित करते रोटरी सदस्य
सहारनपुर। रोटरी क्लब सैन्ट्रल द्वारा लालद्वारा पार्क ब्रहमपुरी में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पौधे रोपित कर पेड़ों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया। रोटरी क्लब सैन्ट्रल द्वारा लालद्वारा पार्क ब्रहमपुरी कालोनी में वृक्षारोपण अभियान के तहत शीशम सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपित कर साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष दीपक सुखीजा ने कहा कि रोटरी क्लब सैन्ट्रल विगत् वर्षो से पार्को का रखरखाव कर पर्यावरण को संतुलित रखने में अपना पूर्ण योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में पार्क मे पौधे रोपित किए गए है। क्लब सचिव विकास निझावन ने कहा कि यह कार्य निरंतर जारी रहेगा, जिससे कि पर्यावरण को पैदा हो रहे खतरे से रोका जा सकें। क्षेत्रीय पार्षद भूरा सिंह ने कहा निगम से पार्को को विकसित करने के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा। इस दौरान प्रधान अशोक अरोड़ा सहित आदि मौजूद रहे।