सारंग ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
सहारनपुर: जुबली पार्क स्थित श्री कृष्ण राम नाटक क्लब रामलीला के मंच पर विजय दशमी के पावन अवसर पर सारंग सामाजिक संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
कोरोना योद्धा सम्मान की कड़ी मे कोरोना काल के दौरान अपनी जान की परवाह ना करते हुए सेवाएं देने वाली राजकीय नर्सेज संघ की जिला व मंडल अध्यक्ष सुनयना आलम और पत्रकार व ज्योतिष आचार्य पंडित ललित कुमार शास्त्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रामलीला सयोजक मुख्य अतिथि रमी धवन ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सभी फाइटर आगे रहे जिनमे पुलिसकर्मियों के अलावा डॉक्टर नर्सेज और पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी। इस संकट की घड़ी में सेवा करने वाले सभी कोरोना योद्धाओ का हम दिल की गहराई से इनका सम्मान करते हैं।
सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था सारंग के महासचिव और वरिष्ठ पत्रकार रवि बख्शी ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का योगदान वास्तव में सरहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सारंग के बैनर तले कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया जा चुका है और भविष्य में राष्ट के प्रति अपनी सच्ची सेवा देने वाले वीरो को संस्था सम्मानित करती रहेगी।
अन्य वक्ताओं में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार नरूला,राज कुमार नरूला रम्मी धवन, मनोज विज, बिट्टू बजाज, लाम्बा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रवि बख्शी ने किया।