सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की आयोजित बैठक में लॉक डाउन की अवधि का वित्त विहिन शिक्षकों को 3.40 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिये जाने की घोषणा को सरकार द्वारा शिक्षकों का उपहास उड़ाये जाने पर रोष जताया गया। कस्बा गागलहेड़ी के ग्राम मोहिद्दीनपुर स्थित एक विद्यालय में शिक्षक संघ की आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन की अवधि का वित्त विहिन शिक्षकों को 3.40 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिये जाने की घोषणा करते हुए शिक्षकों का उपहास उड़ाया है,
जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अपमान का बदला शिक्षक चुनाव में लेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हिटलरशाही पर उतर आयी है और प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों व संचालकों को अपमानित कराये जाने का काम किया जा रहा है, इस सौतेले व्यवहार का जवाब 2 नवम्बर की शिक्षक पंचायत में निर्णय लेकर दिया जायेगा।
इस दौरान सुलेमान अहमद, विपिन यादव ने कहा कि 2 नवंबर से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को स्वयं ही खोला जायेगा, क्योंकि सरकार निजी स्कूलों के संचालकों व स्टॉफ को कोई राहत पैकेज नहीं दे रही है। बैठक में डॉ.नसीम, मा.विपिन यादव, आस मौहम्मद, असकार गौड, शशिकांत शर्मा, मुस्तजार, पदम सिंह, मोनिस, उस्मान, सुभाष, सादाब, विनोद कुमार, हंस कुमार आदि मौजूद रहे।