सरकार कोविड19 की आड़ में कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है
सहारनपुर। अर्जुन सिंह त्यागी जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा है कि सरकार ने जो 10 हज़ार एलटीसी सुविधा देने का देने का जो आदेश जारी किया है उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ इसका विरोध करता है क्योंकि जो पुरानी व्यवस्था एलटीसी की थी वह तो बहाल नहीं की है। परंतु 10 हज़ार का लॉलीपॉप देकर कर्मचारियों से दुगना वसूली करना चाहती है।
यह राज्य कर्मचारियों को मंजूर नहीं है और हम सभी राज्य कर्मचारी इसका विरोध करते हैं यदि सरकार को करना है तो राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें और जो चतुर्थश्रेणी कर्मचारी हैं उनकी तुरंत भर्ती शुरू करें और अन्य जो संविदा कर्मी लगे है। उन को नियमित किया जाए सरकार को चाहिए कि राज्य कर्मचारियों के हित में कदम उठाएं परंतु सरकार नेताओं को तो पुरानी पेंशन ही दे रही है।
लेकिन राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ नहीं दिया जा रहा है। राज्य कर्मचारी में इस निर्णय से बहुत ही बड़ा रोष है राज्य कर्मचारी इसका विरोध करते हैं। और आने वाले समय में बहुत बड़ा आंदोलन होगा। दानिश सिद्दीकी जिला मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा है कि सरकार को तुरंत ही चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी की भर्ती शुरू कर देनी चाहिए और कर्मचारियों के हित में कदम उठाने चाहिए सरकार कर्मचारियों के हित में जो भी कार्य होते हैं उनकी अनदेखी कर रही है।
आने वाले आंदोलन में सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी और सरकार को चाहिए कि ऐसे कदम उठाएं ना उठाये जिससे कर्मचारियों ऐ हित हो। इस अवसर पर राजकुमार उर्फ राजू ने कहा है। कि सरकार कोविड19 की आड़ में कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस अवसर पर मुकेश कुमार त्यागी,मनमोहन सिंह,राकेश कुमार शर्मा, फरहत अली,जितेंद्र कुमार, कैलाश,आशु,देवेंद्र कुमार,आदि मौजूद रहे।