स्टेडियम में प्रशिक्षक एंव खिलाडियों को राष्ट्रीय एकता एंव राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलायी गयी
सहारनपुर। क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्ीय एकता दिवस के रुप में एंव स्व0 श्रीमती इंदिरा गाॅधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी श्री प्रेम कुमार के द्वारा समस्त कार्यालय स्टाॅफ एंव स्टेडियम में मौजूद प्रशिक्षक एंव खिलाडियो को राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ दिलाया गया एंव राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर सभी के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा सभी के द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण प्रतिज्ञा ली गयी।