अपने-अपने घरों पर शस्त्रों का पूजन करते संघ कार्यकर्ता
सहारनपुर। विश्व की सबसे बड़े स्वयं सेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने आज विजयदशमी उत्सव एवं संघ का 96वां स्थापना दिवस कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने घरेां पर ही मनाया। सभी ने संघ का ध्वज लगाकर शस्त्र पूजन किया। फिर सर संघचालक का उद्बोधन सुनाकर संघ की प्रार्थना करके कार्यक्रम का समापन किया।
सर संघचालक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना काल में समाज के लोगों ने अपनी पीड़ा भूलकर लोगों की सेवा करते हुए जो बलिदान हुए हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते है। सेवा संघ स्वयं सेवकों का स्वभाव है, लेकिन कोरोना काल कब तक रहेगा, यह अनुमान लगाना कठिन है। इसलिए यह सेवा लम्बे समय से तक करनी होगी।
हम यह ध्यान रखे कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु उसके बचाव के सारे नियम अनुशासन का पालन करें, इस काल में जो लोग बेरोजगार हुए है, हम उनको स्वरोगार में सहयोग करें। अनेक शिक्षक वेतन न मिलने से संकट में है, उनको आर्थिक सहयोग एवं फीस देने में असमर्थ अभिभावकों की मदद करें। इस काल में हमें अपने पुराने उपयोगी ज्ञान का महत्व भी समझ आ गया है।
स्वच्छता, पुराने उपचार, पर्यावरण के प्रति सजगता, कुटुम्ब व्यवस्था यह हमारे लिए हर काल मे आवश्यक है। राष्ट्र सेवा में तत्पर स्वयं सेवक समाज मेें सद्भाव, सुचिता सहयोग का भाव बनाये रखे, ऐसी उनसे अपेक्षा है। महानगर के अंतर्गत तीन भाग 12 नगर क्षेत्रों के अनेक स्वयं सेवकों व परिवारों ने अपने-अपने घरों में शस्त्र पूजन, संघ प्रार्थना एवं सरसंघचालक मोहन भागवत का लाइव उद्बोधन नागपुर से फेस बुक, यूट्यूब के माध्यम से सुना।
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार, प्रान्त बौद्धिक प्रमुख रमेश चंद, विभाग संघचालक जगदानंद शर्मा, विभाग प्रचारक प्रमुख राकेशवीर, विभाग सहकार्यवाहक आदर्शवीर, संघ चालक ललनीश, महानगर कार्यवाहक प्रचार प्रमुख राजीव अग्रवाल, अशोक, रामपाल, राजन प्रचारक अनिल, राजेन्द्र, प्रवीन कुमार, राकेश, शरद महेश्वरी, सुशील कुमार, सूरज, सुमित, अनुज, कृष्ण कांत, अमित, सुशील धीमान, विशाल आदि मौजूद रहे।