पुलिस ने तीन जुआरियों समेत एक तस्कर दबोचा
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाते हुए तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 800 रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते बरामद हुए है। थाना कुतुबशेर पुलिस ने चैकिंग के दौरान गैंदी मंदिर के बराबर खाली प्लाट से कमल पुत्र विक्रम निवासी नंदपुरी कालोनी, नौशाद पुत्र अकबर निवासी मानकमऊ शिव मंदिर के पास थाना कुतुबशेर व जैम पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मानकमऊ नया बांस को ताश के पत्तों से रूपयो की हारजीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 800 रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते बरामद हुए है। थाना कुतुबशेर पर अभियुक्तों के खिलाफ धारा 13जी एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। इसी थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान मेला गुघाल फव्वारा चैक के समीप अफजाल पुत्र फारूख निवासी अंसारियान मस्जिद को 120 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।