पांच धान की बोरिया व चोरी की दो बाईके बरामद
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली से धान की बोरिया चोरी करते चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिनके कब्जे से पांच बोरे धान, चोरी की दो बाईके, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा के आदेशानुसार चोरों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में थाना प्रभारी मिर्जापुर के निर्देशन में एसआई सुशील कुमार, एसआई दीपक, कांस्टेबल अंकित धामा,
कांस्टेबल आदित्य व कांस्टेबल अखिलेश द्वारा चोरी से ट्रैक्टर ट्राली से धान चोरी करते हुए अभियुक्त उस्मान उर्फ मनी पुत्र एहसान, शहजाद पुत्र मोर तेली, तस्लीम उर्फ तोता पुत्र नसीम व साबिर पुत्र शकूर निवासी गण रायपुर को मुखबिर की सूचना पर 5 बोरा प्लास्टिक भरे धान व चोरी की दो मोटर साइकिल व एक तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मिर्जापुर पर धारा 379, 411, 414, 465 व धारा 3ध्25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया। सभी अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।