विश्व जूडो दिवस पर जूडोका प्रीति समेत नौ खिलाडियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित
सहारनपुर। विश्व जूडो दिवस पर जनपद के अन्तर्राष्ट्रीय जूडोका प्रीति सहित नौ खिलाडियों को प्रदेश के राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने ब्लैक बैल्ट से सम्मानित कर उन्हें खेलो इण्डिया व फिट इंडिया मुवमेंट से जुडने की आवश्यकता पर बल दिया। लखनऊ के राजभवन में उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने विश्व जूडो दिवस पर जनपद की अन्तर्राष्ट्रीय जूडोका प्रीति, आयुषी, असीमा अंसारी, प्रदीप कुमार, सूरज प्रताप, हर्ष चुनालिया, हर्षित वर्मा, हर्ष अग्रवाल को ब्लैक बैल्ट से सम्मानित किया।
जिला जूडो संघ के सचिव व मुख्य प्रशिक्षक दीपक गुप्ता ने उक्त आश्य की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की राज्यपाल द्वारा राहुल नायक को ब्लैक बैल्ट 11 डोन से सम्मानित किया गया। इसके अलावा जनपद के 9 खिलाडियों को ब्लैक बैल्ट प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ में आयोजित समारोह में सम्मानित बच्चों के प्रति हर्ष जताया गया। जूडो संघ के संरक्षक एसी गुप्ता, डॉ.एसके शर्मा, पंकज बंसल, अमित अग्रवाल, संजय गुप्ता, विनय जिंदल, पंकज मल्होत्रा, प्रदीप त्यागी, विवेक गर्ग, सुषमा सिंह, अमित कपिल, राजीव शर्मा, आशुतोष शर्मा, अगमदीप, सोनू सिंह, नौशाद सैफी, सुरेश बजाज, शाहवेज खान, रिदम गुप्ता, याशिका काम्बोज, सचिन वर्मा, दानिश असद आदि ने बच्चों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने पर उज्जवल भविष्य की कामना की।