विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया गया
सहारनपुर। विकास भवन सभागार में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल एवं स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप मंे मनाया गया तथा 02 मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।
जिला विकास अधिकारी श्री मंशाराम यादव द्वारा विकास भवन में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे शपथ दिलायी गयी तथा अन्त में स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर 02 मिनट का मौन धारण कराया गया और अन्त में सभा का विसर्जन किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी श्री विनोद कुमार शर्मा, प्रधान सहायक श्री राजेन्द्र त्यागी, नाजीर श्री ओमपाल सैनी, वरिष्ठ सहायक श्री शाहीद अली, श्रीमती शबाना एवं विकास भवन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे