युवा पत्रकार राकेश कश्यप के निधन पर जताया शोक नगर क्षेत्र के पत्रकारों में शोक की लहर
सहारनपुर। मीडिया एसोसिएशन ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व युवा पत्रकार राकेश कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने जुझारू व संघर्ष शील अध्यक्ष को खो दिया है, जो संगठन के लिए एक भारी क्षति है, उसकी भरपाई होना असंभव है। जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के जनकपुरी स्थित आवास पर आयोजित शोक सभा में जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने युवा पत्रकार राकेश कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार जगत ने एक युवा साथी को खो दिया है, जिसकी भरपाई होना असंभव है।
उन्होंने सदैव ही पत्रकार हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया कभी भी वह अपने दायित्व से पीछे नहीं हटें। उन्होंने अपनी लेखनी के बल पर पीडि़तों को न्याय दिलाने में भी अहम भूमिका निभायी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष कपिल धीमान, चिलकाना उपाध्यक्ष मुबारिक चैधरी ने कहा कि युवा पत्रकार राकेश कश्यप सदैव ही पत्रकार हितों की रक्षा करते हुए संघर्ष किया। उन्होंने जो पत्रकार हितों के लिए कार्य किये, उसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। अल्पायु में उनका निधन होना अत्याधिक दुखदायी है।
पत्रकार विमल शर्मा, राहुल भारद्वाज, मुराद अली, राजीव, मनोज सक्सेना, विनोद कश्यप, गौरव सैनी, अनिल कश्यप, अमित धीमान, सुभाष कश्यप व सुशील राजभर ने राकेश कश्यप के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राकेश कश्यप एक युवा पत्रकार थे और मृदुभाषी व बेबाक शैली के धनी थे, जिन्होंने अपनी लेखनी से समाज को नयी दिशा देने का काम किया, उनके निधन से समाज को जो क्षति हुयी है, उसकी भरपाई होना असंभव है।
उन्होंने प्रभु से प्रार्थना करते हुए कहा कि पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी।