सहारनपुर। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने युवा पत्रकार राकेश कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार जगत ने एक युवा साथी को खो दिया है, जिसकी भरपाई होना असंभव है। रेलवे रोड स्थित जिला कार्यालय पर यूनियन की आयोजित शोक सभा में पत्रकार राकेश कश्यप के निधन पर शोक जताया गया। इस दौरान जिला संयोजक नफीस थानवी व जिलाध्यक्ष सुशील सूरी ने कहा कि युवा पत्रकार राकेश कश्यप सदैव ही पत्रकार हितों की रक्षा करते हुए संघर्ष किया।
उन्होंने जो पत्रकार हितों के लिए कार्य किये, उसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। अल्पायु में उनका निधन होना अत्याधिक दुखदायी है। जिला महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि राकेश कश्यप एक युवा पत्रकार थे और मृदुभाषी व बेबाक शैली के धनी थे, जिन्होंने अपनी लेखनी से समाज को नयी दिशा देने का काम किया, उनके निधन से समाज को जो क्षति हुयी है, उसकी भरपाई होना असंभव है।
उन्होंने प्रभु से प्रार्थना करते हुए कहा कि पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में रविन्द्र चैधरी, एम आजाद अंसारी, आरिफ अंसारी. वीवी गौतम, सतबीर माना, निसार सिद्दकी, सतीश आजाद, अंजुम सिद्दकी, रमन गुप्ता,
सुरेश कुमार, कपिल देव, धर्मेन्द्र अनमोल, महीपाल सिंह, गुलशेर अली, हरिओम सैनी, राव नसीम, फहीम थानवी, गुलशन सागर, परमिन्दर सिंह, स.रणजोत सिंह, बाबू हैदर जैदी आदि ने राकेश कश्यप के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया। अंत में दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।