कृषि अध्यादेश किसानो को गुलाम बनाने वाला कानून: गुलजार सहारनपुर। राष्ट्रीय अति पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलजार सलमानी ने नये कृषि अध्यादेश को किसानों के लिए गुलामी वाला कानून बताते हुए कहा कि आंदोलनरत किसानों की समस्याओं को देखते हुए केन्द्र सरकार तत्काल ही इन कानूनों को वापिस लेकर किसानों का आंदोलन समाप्त कराये। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलजार सलमानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित पत्र में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इन तीनों बिलों को किसानों और विशेषज्ञों से चर्चा किये बिना ही लाया गया। संसद में विपक्षी पार्टियों द्वारा इन बिलों को सिलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग को भी सरकार ने नजरअंदाज किया। इन अधिनियमों में न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं है, जिसके कारण किसानों में अविश्वास पैदा हुआ है। इन कानूनों के लागू होने से किसान सिर्फ प्राइवेट प्लेयर्स पर निर्भर हो जायेगा। साथ ही, प्राइवेट मंडियों के बनने से दीर्घ काल से चली आ रहीं कृषि मंडियों का अस्तित्व भी खत्म हो जायेगा। इसके कारण किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिलेगा। पत्र में किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री...