Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

कृषि अध्यादेश किसानो को गुलाम बनाने वाला कानून:  गुलजार

कृषि अध्यादेश किसानो को गुलाम बनाने वाला कानून:  गुलजार सहारनपुर। राष्ट्रीय अति पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलजार सलमानी ने नये कृषि अध्यादेश को किसानों के लिए गुलामी वाला कानून बताते हुए कहा कि आंदोलनरत किसानों की समस्याओं को देखते हुए केन्द्र सरकार तत्काल ही इन कानूनों को वापिस लेकर किसानों का आंदोलन समाप्त कराये। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलजार सलमानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित पत्र में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इन तीनों बिलों को किसानों और विशेषज्ञों से चर्चा किये बिना ही लाया गया। संसद में विपक्षी पार्टियों द्वारा इन बिलों को सिलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग को भी सरकार ने नजरअंदाज किया। इन अधिनियमों में न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं है, जिसके कारण किसानों में अविश्वास पैदा हुआ है। इन कानूनों के लागू होने से किसान सिर्फ प्राइवेट प्लेयर्स पर निर्भर हो जायेगा। साथ ही, प्राइवेट मंडियों के बनने से दीर्घ काल से चली आ रहीं कृषि मंडियों का अस्तित्व भी खत्म हो जायेगा। इसके कारण किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिलेगा।  पत्र में किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री...

वुडन सिटी को किया कूड़ा प्रबंधन के प्रति जागरुक..

वुडन सिटी को किया कूड़ा प्रबंधन के प्रति जागरुक घर घर स्टीकर व पम्फलेट वितरित किये, चला विशेष सफाई अभियान सहारनपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को वार्ड 60 हयात कॉलोनी वुडन सिटी में नगर निगम, मिशन सुनहरा कल व फोर्स एनजीओ द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुणाल जैन ने की। अभियान के दौरान घर-घर जाकर पम्फलेट व स्टीकर वितरित करते हुए लोगों को कूड़ा प्रबंधन और सफाई के प्रति जागरुक किया गया। वार्ड 60 हयात कॉलोनी में निगम अधिकारियों, मिशन सुनहरा कल व एनजीओ फोर्स के वालंटियर्स और क्षेत्रीय पार्षद हाजी शाहनवाज तथा वार्ड 56 खाता खेड़ी के पार्षद सईद अहमद ने सभी दुकानदारों और कॉलोनी वासियों से अपील की कि वे कूडा-कचरा सडकों और नालियों में न डाले, घर में डस्टबिन में एकत्रित कर गीला-सूखा कूड़ा अलग अलग कर निगम की गाड़ी या रेहड़े वाले सफाई कर्मचारी को ही दे ताकि उसे कूड़ा निस्तारण केंद्र तक पहुंचाकर उसका निस्तारण किया जा सके। लोगों को बताया गया कि उनके सहयोग से ही सहारनपुर स्वच्छता में नंबर वन आ सकता है। अधिकारियों ने फर्...

मातागढ़ के एमआरएफ सेंटर के कूड़े से निगम को हुयी दस हजार की आमदनी

मातागढ़ के एमआरएफ सेंटर के कूड़े से निगम को हुयी दस हजार की आमदनी सहारनपुर। नगर निगम ने कूड़े को सिक्कों की खनखनाहट में बदलना शुरु कर दिया है। एमआरएफ सेंटरों पर एकत्रित कूड़े को अलग अलग कर उसे बेचने से निगम की आमदनी शुरु हो गयी है। मातागढ़ के एमआरएफ से निगम को दस हजार रुपये से अधिक की आमदनी हुयी है। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम न केवल सहारनपुर को कूड़ा मुक्त कर स्वच्छता में नंबर वन पर आने का अभियान चला रहा है बल्कि कूड़े कचरे का सही निस्तारण करने के प्रयासों के तहत ही अलग अलग नौ तरह का कूड़ा छांटकर उसे बेचा जा रहा है, इससे जहां निगम की आय होने लगी है वहीं लोगों को रोजगार भी मुहैया होने लगा है। उन्होंने बताया कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत उमंग सुनहरा कल सेवा समिति द्वारा संचालित मातागढ़ एमआरएफ सेंटर से पुनः इस्तेमाल में आने वाले कचरे को अलग अलग करा कर बेचा गया है। जिससे 10 हजार 61रुपये की आमदनी हुई है। मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि मातागढ़ पर आस पास के 5 वार्डो जिनमें वार्ड 22, वार्ड 30, वार्ड 51, वार्ड 46 व वार्ड 35 का कचरा एकत्रित कर अलग अलग किया जाता है। उन्हो...

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का सम्मान कर दी भावभीनी विदाई...

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का सम्मान कर दी भावभीनी विदाई सहारनपुर। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मचारियों को आज भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके सेवा कार्यो को सराहा गया। पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी डॉ.एस चन्नपा के आदेशानुसार पेंशनर्स विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मचारियों को माला पहना, शॉल ओढ़ा व उपहार भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मचारियों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विभाग में जो सेवा कार्य किया है, विभाग सदैव उसको स्मरण रखेगा। इस दौरान उपनिरीक्षक पूरण सिंह, नरेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी सुरेश चंद को भावभीनी विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर लाइन प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव समेत पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध: जिला मजिस्ट्रेट....

निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध: जिला मजिस्ट्रेट स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को मतदान कराने को पोलिंग पार्टिया रवाना सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट व सहायक रिटर्निंग आफिसर अखिलेश सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाईन का पालन करते हुए हर मतदान केन्द्र पर कोविड हैल्प डेस्क बनाई जायेंगी।  अखिलेश सिंह आज यहां रेनबो स्कूल से उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन-2020 के लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर रहे थे। उन्होने कहा कि सभी सैक्टर व जोनल मजिस्टे्रट यह सुनिश्चित कर लें कि उनसे संबंधित पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध हो गयी है। उन्होंने कहा कि सैक्टर व जोनल मजिस्टे्रट यह भी सुनिश्चित करें कि निर्वाचन से संबंधित सामग्री को कैसे प्रयोग में लाया जाना है तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरूप ही पोलिंग पार्टियों अमल में लायेंगी। जिला मजिस्ट्रेट ने रेनबो स्कूल में उप...

स्नातक व शिक्षक निर्वाचन में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन न करें : शमसुद्दीन राईन

स्नातक व शिक्षक निर्वाचन में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन न करें : शमसुद्दीन राईन सहारनपुर। बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने कहा कि सर्वसमाज के लोगों को साथ लेकर कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें और स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन न करें। व्यक्तिगत आधार पर आप अपने अधिकार का प्रयोग करें। शमसुद्दीन राईन आज यहां बसपा कार्यकर्ताओं के कैडर कैम्प को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि आगामी छह दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा और विचार गोष्ठी आयोजित कर बाबा साहेब के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम होगा। 15 जनवरी को पार्टी सुप्रीमों सुश्री मायावती का जन्म दिन कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनकल्याण के रूप में गरीब, बेसहारा लोगों की गर्म कपडे व भोजन आदि से मदद की जायेगी। इस दौरान उन्होंने स्नातक व शिक्षक सीट पर होने वाले निर्वाचन के संबंध में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के प्...

गुरूनानक के प्रकाश पर्व पर रागी जत्थों ने कीर्तन से संगत हुई निहाल...

गुरूनानक के प्रकाश पर्व पर रागी जत्थों ने कीर्तन से संगत हुई निहाल सहारनपुर। सिक्खों के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव महाराज का प्रकाश पूरब अटूट श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कीर्तन दरबार में रागी जत्थेदारों ने शबद कीर्तन व गुरूबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस दौरान संगत ने अटूट लंगर भी छखा।श्री गुरूनानक देव महाराज के प्रकाश पूरब पर आयोजित कीर्तन दरबार से पूर्व प्रातःकाल 7 से 9 बजे तक गुरू साहिब के दीवान हाल में आयोजन हुआ। रात्रि 8 बजे प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। तदोपरान्त श्री गुरू सिंह सभा के हजूरी रागी भाई परमजीत सिंह ने आसा की वार का कीर्तन किया। कथावाचक भाई कुलदीप सिंह, हैड ग्रन्थी भाई वीर सिंह, जितेन्द्र सिंह ने कथा एवं भाई नरेन्द्र सिंह, हजूरी रागी ने गुरबाणी के कीर्तन एवं कथा विचारों द्वारा संगत को निहाल किया। दरबार की समाप्ति पर प्रधान जसबीर सिंह बग्गा ने समस्त संगत को श्री गुरूनानक देव महाराज के प्रकाश पर्व की बधाई दी और सभी का आभार जताया। इसके पश्चात गुरू का अटूट लंगर बरपा गया। जिसमें संगत ने श्रद्धा पूर्वक गुरू का अटूट लंगर छखा। इस दौरान गुरूद्वारा साहिब के ...

व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी भंग

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश व्यापारी उद्योग बन्धु व्यापार मण्डल की समस्त कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नाथीराम पठेडियां ने तत्काल प्रभाव से समस्त कार्यकारिणी को भंग किए जाने की धोषणा करते हुए बताया कि विगत् 28 अगस्त 2020 को प्रदेश अध्यक्ष मौ.शाहिद अंसारी का निधन हो गया था। जिसके चलते नयी कार्यकारिणी के गठन किए जाने हेतु वर्तमान समस्त कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है और नये कार्यकारिणी के गठन होने तक कोई पदाधिकारी व सदस्य अपने पद का उपयोग नही करेगा।

जनपद का नाम पुनः गुर्जरात्रा किए जाने की मांग, जाने पूरी खबर

सहारनपुर। जनपद का प्राचीन ऐतिहासिक नाम गुर्जरात्रा को पुनः किए जाने की मांग करते हुए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने आज जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल आज जिला प्रशासन से मिला और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में बताया कि मुगलकाल व ब्रिटिशकाल में भारतीय इतिहास का पतन करने के मकसद से नाम बदलकर मुगलिया नाम रखे गए थे। इसी के चलते सभी नामो को बदलकर पुराने ऐतिहासिक नाम लिखने का जो काम किया जा रहा है, वह सराहनीय है, ताकि हमारा इतिहास जिंदा रहे। इसी कड़ी में मुगलकाल में जनपद का बदला गया नाम गुर्जरात्रा किया जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की बड़ी प्रतिमा लगाये जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती पर स्व.रामशरण दास गुर्जर चैक पर महासभा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और नगर निगम व जिला प्रशासन ने लौह पुरूष स.वल्लभ पटेल की मूर्ति के होर्डिंग्स, स्क्रीन जो महासभा द्वारा लगाये गये थे, उन्हें हटाकर फेंकने का काम किया, जो अत्याधिक शर...

सख्ती: बिना मॉस्क नही मिलेगा डीजल-पेट्रोल

पैट्रोल पम्प पर कर्मचारियों को निर्देशित करते जिला पूर्ति अधिकारी सहारनपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में एहतियात बढ़ा दी गई है, पेट्रोल पंप पर अब बिना मास्क लगाकर पहुंचने वाले वाहन चालकों को पेट्राल और डीजल नहीं मिलेगा।  डीएम अखिलेश सिंह के आदेशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर मॉस्क का प्रयोग शत-प्रतिशत अनिवार्य किया गया है। संक्रमण से जिले को बचाने के लिए जागरूकता जरूरी है, रविवार से जिले में पेट्रोल पंप काम करने वाले कर्मी बिना मॉस्क के काम नही करेंगे। इसके साथ ही बिना मॉस्क के डीजल और पैट्रोल वाहन चालकों को नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए पैट्रोल पंप संचालकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। पेट्रोल पंपों पर सोशल डिस्टेंस बनानी होगी, कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है।

प्रधानाचार्य हत्याकांड का खुलासा, महिला समेत तीन गिरफ्तार

सहारनपुर। लरनर्स एकेडमी के प्रधानाचार्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए नानौता पुलिस ने मृतक की नामजद महिला मित्र व दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार को मृतक प्रधानाचार्य अहमद हसन की मौत के तीन दिन बाद उनके भाई निजाम हैदर पुत्र जाफर हुसैन ने थाने पर तहरीर देकर 24 नवंबर को भाई के घर से लापता होने और 26 नवंबर सुबह 6.30 बजे अहमद हसन का शव शिया जामा मस्जिद के पास से मिलने की बात बताई थी। शनिवार को मृतक के भाई निजाम हैदर ने थाने पर तहरीर दी थी, जिसमें मोहल्ले की ही एक महिला और दो अन्य लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को बाहर फेंकने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो आरोपियों द्वारा बताया गया की मृतक प्रधानाचार्य कि अचानक मृत्यु हो गई थी। डर के कारण उन्होंने मृतक के शव को सडक किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने मौहल्ला कानूनगोयान निवासी शमशाद पुत्र अमिर हसन, मौहल्ला छत्ता निवासी  मुमताज पुत्र भोलाशाह और शाईस्ता पत्नी अजीम वाकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष वीरेश पाल गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपियों से पूछताछ की गई। आरो...

स्वस्थ जीवन जीन के लिए स्वच्छ वातावरण होना जरूरी: ज्ञानेन्द्र

विचार गोष्ठी को संबोधित करते नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनने को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण होना जरूरी है और इस कार्य में युवतियां व महिलाएं अपनी अहम भूमिका निभाने का काम करें। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह आज प्रताप नगर स्थित एक विद्यालय में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह आईएएस ने अपने संबोधन में सभी को समझाया कि हमें अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं साफ रखना चाहिए। स्वच्छ वातावरण रखकर ही हम अपने आप को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा सकते हैं तथा महिलाओं को बालिकाओं के प्रति उनका लक्ष्य निर्धारित करने के लिए आह्वान किया। महिला कल्याण अधिकारी महिला सशक्तिकरण श्रीमती नेहा शर्मा एवं नियंतिका चैधरी ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाए गए टोल फ्री नंबर  1090,  181,  108, 1076, 112, 1098, 102 के विषय में  जानकारी देते हुए कहा कि सभी महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो कानून बनाए गए ...

गुरु नानक देव ने योग सिखाया, बिखरना और भटकना नहीं

सहारनपुर। योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण ने कहा कि हम कृतज्ञ हैं गुरु नानकदेव की शिक्षा व गुरुओं द्वारा किए गए अमर बलिदान के प्रति, क्योंकि उन्होंने विषमता के उस दौर में भी निर्भय रह कर कर्मधर्म से विचलित न होने और मिलकर उपभोग की प्रेरणा दी। उन्होंने हमें जोड़ यानी योग सिखाया, बिखराव और भटकाव नहीं। उनकी शिक्षा आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। मोक्षायतन योग संस्थान में गुरुनानक जयंती की पूर्व संध्या पर योग से जुड़े विविध धर्मावलंबी साधकों से संवाद करते हुए योग गुरू पदमश्री भारत भूषण ने कहा कि भारत में तपस्वी गुरु सदैव ज्ञान का स्रोत रहे हैं और यहां अनेक गुरु परंपराएं चलती रही हैं। इसी गौरवशाली परंपरा में हमारे पथ प्रदर्शक गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव पूरे हिन्दू समाज का गौरव है। इसी गुरु गद्दी परंपरा में दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना की। गुरु नानक देव सभी शिष्यों के गुरु हैं, उन्हें मात्र खालसा पंथ के अनुयाई शिष्यों का गुरु मानना उस महान विभूति का अवमूल्यन है। गुरुनानक देव के समय में तो खालसा पंथ था भी नहीं। हमारा खालसा पंथ तो उनके बाद की दसवीं पातशाही में बना। उस सम...

पुलिस गिरफ्त में जुंआरी

सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेलते दस लोग गिरफ्तार सहारनपुर। थाना कुुतुबशेर पुलिस ने गश्त के दौरान जुंआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे हजारों की नगदी व ताश के पत्ते बरामद किये। एसएसपी के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियन के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने चैकिंग के दौरान फुरकान पुत्र कमर निवासी धोबीवाल नूर मस्जिद के पास थाना मण्डी, मौ0 साकिर पुत्र समीम निवासी इन्द्रा चैक तसलीम ताहिर वाले के पास थाना मण्डी, फईम पुत्र मुस्तकीम निवासी पीरवाली गली न029 निकट बरेलियो का मदरसा छोटा थाना मण्डी, अफगान पुत्र अब्दुल मलिक निवासी गली न0 28 बरेलियो का मदरसा थाना मण्डी, शाहनवाज पुत्र सज्जाद निवासी कच्ची गढी थाना गढी पुख्ता, शामली, वकील पुत्र शहीद अहमद निवासी महफूज गार्डन हाकमशाह पीरवाले मदरसे के पास थाना कुतुबशेर, इब्राहिम पुत्र लतीफ निवासी परानपुर वाली गली माहिपुरा थाना जनकपुरी, शहजाद पुत्र अख्तर निवासी इमरान मसूद कालोनी थाना कुतुबशेर, आबिद पुत्र अफजाल निवासी बंजारो का पुल थाना मण्डी व आकिब पुत्र आबिद निवासी चै0 परोशान अली मदरसा छोटा थाना मण्डी  को मय 52 ताश के पत्ते व नगद 52...

लूट की योजना बनाते चार बदमाश दबोचे

दो स्कूटी व अवैध हथियार बरामद सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे दो स्कूटी व अवैध हथियार बरामद किये है। एसएसपी के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने सुबह 9 बजे मिली सूचना के आधार पर पीरमाजरा थरौली रोड से लूट की योजना बना रहे सोनू पुत्र अब्दुल रहीम निवासी बेकरी के पीछे नहर के पास मानकमऊ, हिमांशु अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल निवासी साकेत कालोनी गढ़ रोड थाना हापुड, मनीष पुत्र महावीर निवासी दुर्गापुरी कालोनी खलासी लाइन सदर बाजार, अहसान पुत्र रफीक निवासी मटिया महल नवाबगंज चैक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने दो स्कूटी, अवैध तमंचे, नाजायज चाकू बरामद किये है। बदमाशों को पकडने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकास यादव, उपनिरीक्षक सत्यपाल गौड, राहुल देशवाल, कांस्टेबल जितेन्द्र, विवेक कुमार, रवि चिकारा, राहुल कुमार शामिल रहे।

व्यापारी एकता व्यापार मण्डल का युनूस को बनाया जिलाध्यक्ष

सहारनपुर। व्यापारी एकता व्यापार मण्डल की आयोजित बैठक में युनूस सिद्दकी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। व्यापार मण्डल की आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नदीम कुरैशी ने युनूस सिद्दकी को व्यापार मण्डल का जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की। व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष युनूस सिद्दकी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान सादिक अंसारी, उस्मान अली, राजन, असद खान, दानिश मिर्जा, विशाल कुमार, जिशान मलिक, शहजाद अल्वी, सादिक अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाकर बेटियों को किया सुरक्षित

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 130 करोड़ लोगों के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है। जैन कॉलेज में आयोजित मतदाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मोहित बेनीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाकर अनेक मासूम बहनों का भविष्य सुरक्षित करने का काम किया है क्योंकि उनको बहला फुसला कर छल कपट से धर्म परिवर्तन कराया जाता था यह इस बात का संकेत है कि अब इस देश मे छल कपट वाले काम नही होने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अभूतपूर्व काम किया जिस धारा 370 में कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर को जकड़ कर रखा था उस धारा 370 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मिनटों में उखाड़ फेंका। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो सपा हो या बसपा सभी ने राष्ट्रविरोधी कार्यो का समर्थन हमेशा से किया है और तुष्टिकरण की राजनीति, धर्म व जाति की राजनीति की है जबकि भारतीय जनता पार्टी 130 करोड लोगो के विकास और राष्ट्र उत्थान की राजनीति करती है। केंद्र की मोदी सरकार ...

28 नवम्बर को जनपद न्यायालय बंद रहेंगा

सहारनपुर। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुरेश चन्द्र भारती ने सिविल जज सी0डि0/त्वरित न्यायालय में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी श्री अविनाश बर्मन के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के चलते 28 नवम्बर, 2020 को जनपद न्यायालय (वाहय न्यायालय देवबन्द, ग्राम न्यायालय बेहट को छोडकर) पूर्ण रूपेण बन्द किए जाने का निर्णय लिया है। श्री सुरेश चन्द्र भारती ने आज इस आश्य के आदेश जारी किए है। उन्होंने कहा कि सिविल जज सी0डि0/त्वरित न्यायालय में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी श्री अविनाश बर्मन के सम्पर्क में आये अधिकारीगण/कर्मचारीगण को सलाह दी जाती है कि वे अपना कोविड-19 परीक्षण करा लें तथा निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने तक होम कोरेनटाइन रहें। उन्होने कहा कि 28 नवम्बर को चतुर्थ शनिवार होने के कारण न्यायिक अधिकारीगण को पूर्व से ही अवकाश प्राप्त है तथा न्यायालयों में न्यायिक कार्य सम्पादित नही होना है। कोविड-19 की रोकथाम हेतु न्यायालय परिसर एवं प्रत्येक न्यायालय कक्ष चैम्बर्स को पूर्ण रूप से सैनेटाइज कराए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होने कहा कि जिन भी तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण की 28 नवम्बर 2020 को टेª...

सहारनपुर को नम्बर वन पर लाने के लिए नगरायुक्त ने बाबा रामदेव से लिया आशीर्वाद

बाबा रामदेव से विचार विमर्श करते नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बाबा रामदेव से नगरायुक्त ने किया विचार विमर्श सहारनपुर। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त योग गुरू बाबा रामदेव ने नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह से वायदा किया है कि वे दिसम्बर में पुनः सहारनपुर आयेंगे और गौशालाओं के सुधार तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहारनपुर की सभी गौशालाओं का भ्रमण करेंगे और गौभक्तों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान में सहारनपुर को नम्बर वन लाने के लिए भी नगरायुक्त को बाबा ने आशीर्वाद दिया। बाबा रामदेव शुक्रवार दोपहर जैन डिग्री काॅलेज क्षेत्र में अपने एक अनुयायी के निवास पर अचानक पहँुचे थे। वहीं नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने उनसे मुलाकात कर नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला और उसे आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में उनसे मार्गदर्शन लिया। बाबा रामदेव ने कहा कि गाय के दूध के अतिरिक्त गौमूत्र और गाय का गोबर भी मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। गौमूत्र के माध्यम से जहाँ अनेक असाध्य बीमारियों का इलाज किया जा सकता है वहीं गोबर से निर्मित उत्पादों के माध्यम से गौशालाएँ अतिरिक्त...

शासन की गाइड लाइन के अनुसार मनाया जायेगा बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस

सहारनपुर। बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि आगामी छह दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस तथा 15 जनवरी को पार्टी सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का जन्म दिन कोविड 19 की गाइड लाइन के मुताबिक मनाया जायेगा। जिलाध्यक्ष योगेश कुमार आज यहां बसपा कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनपद के समस्त कोर्डिनेटर एवं पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी छह दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शासन की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा व आदर्शो को बताया जायेगा। उन्होंने 15 जनवरी को पार्टी सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का जन्म दिन भी गाइड लाइन के अनुसार मनाया जायेगा और जो शासन के निर्देश होंगे, उन्ही का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम निर्धारित होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आहृवान करते हुए कहा कि आज केन्द्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह जनविरोधी साबित हो रही है, जिसको जगजाहिर...

महिलाओं और बालिकाओं को पहचान पत्र व बैच देकर किया सम्मानित

महिलाओं को बैच लगाकर सम्मानित करती जिला कार्यक्रम अधिकारी सहारनपुर। मिशन शक्ति ‘नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन’ अभियान के तहत विकास भवन के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सभागार में जनपद, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर जनसामान्य में विशिष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों (महिलाओं व बालिकाओं) को शक्ति चैम्पियन के रूप में पहचान-पत्र व बैच देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद स्तर पर महिलाओं व बालिकाओं के लिए विशेष कार्य करने वाली महिलाओं व बालिकाओं में से शक्ति योद्धा के रूप मे चयनित महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित किया गया जिसमें श्रीमती सुनीता चैधरी, श्रीमती डॉ0 ननीता चन्द्रा, श्रीमती डॉ0 नैना मिगलानी, श्रीमती दीपमाला, भारत स्काउड गाइड, बालिका दीपा, बालगृह (बालिका), बालिका अंशिका गगनेजा, नवजीवन शक्ति केन्द्र, श्रीमती डॉ0 नूतन उपाध्याय, श्रीमती अलका भारद्वाज, प्रधानाचार्य जे0बी0एस0, हिन्दु कन्या इण्टर कॉलेज, रायवाला, सहारनपुर को ब...

नगरायुक्त ‘विकास प्रणेता सम्मान’ से सम्मानित

सहारनपुर। नगर निगम व स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से सहारनपुर को विकास रथ पर सवार करने वाले नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को टीवी चैनल दिव्य की ओर से विकास प्रणेता सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र प्रतिनिधि विजेश जोशी ने भेंट किया। नगर निगम और समार्ट सिटी के अंतर्गत योजनाओं का बेहतर क्रियान्वन कर सहारनपुर को विकास के पथ पर अग्रसर और महानगर का सौंदर्यकरण करने के लिए दिव्य टीवी चैनल द्वारा नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को ‘विकास प्रणेता सम्मान’ देकर सम्मानित किया। चैनल द्वारा सहारनपुर के विकास और सौंदर्यकरण पर चैनल के लिए युवा पत्रकार शारंग जोशी द्वारा एक लंबा साक्षात्कार भी लिया गया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र ंिसंह ने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि सहारनपुर को कूड़ा मुक्त बनाया जाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए कई योजनाएं बनायी गयी हैं और यदि जनता का सहयोग मिला तो नगर निगम सहारनपुर देश में नंबर वन के मुकाम पर आ जायेगा। शारंग जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण रविवार 6 दिसंबर को प्रातः 11 बजे होगा।

निगम का अतिक्रमण व पॉलीथिन के खिलाफ जोरदार अभियान

खुमरान पर प्लास्टिक सामान से भरे रिक्शा दर्जनों दुकानदारों पर कार्रवाई, 66 हजार से अधिक जुर्माना वसूला सहारनपुर। नगर निगम ने सहारनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ शुक्रवार को जोरदार अभियान चलाते हुए दर्जनों दुकानदारों पर 66 हजार रुपये से ज्यादा जुर्माना लगाया और प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। दाबकी जुनारदार में नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक साल से गोबर डालकर रोके गए रास्ते को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया। शुक्रवार को नगर निगम ने सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में सहारनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाते हुए दर्जनों दुकानदारों पर चालान किये गए और प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गयी। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली रोड पर दो मार्बल व एक सरिये-रेत की दुकान तथा एक निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स से अतिक्रमण करने पर 21 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा मदनी सराय में लकड़ी की पांच दुकानों और लोहे की एक दुकान पर सडक पर सामान रखकर अतिक्रमण करने के आरोप में 07 हजा...

निगम अधिकारियों ने स्वच्छता के लिए डोर टू डोर किया संपर्क

निगम अधिकारियों ने स्वच्छता के लिए डोर टू डोर किया संपर्क लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग देने के लिए किया प्रेरित सहारनपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छत भारत अभियान के तहत वार्ड 41 में शुक्रवार को डोर टू डोर क्षेत्रीय लोगों से संपर्क कर उन्हें गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग अलग निगम के कर्मचारियों को देने के लिए जागरुक किया। क्षेत्रीय पार्षद रमन चैधरी और आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स भी इस दौरान साथ रहे। नगर निगम ने शुक्रवार को वार्ड 41 के रामघाट क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सडक व नाले-नालियों की सफाई के अलावा चूना, ब्लीचिंग, एंटी लार्वा व सैनेटाइजर का छिडकाव भी किया गया। इस दौरान सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुणाल जैन, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने क्षेत्रीय पार्षद रमन चैधरी को साथ लेकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और लोगों को गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग अलग देने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने लोगों से कूड़ा सडकों व नालियों में फेंककर निगम के कर्मचारियों को देने तथा स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग की ...

हज यात्रियों की सुविधा हेतु तहसीलवार हज-ई-सुविधा केन्द्र स्थापित

हज यात्रियों की सुविधा हेतु तहसीलवार हज-ई-सुविधा केन्द्र स्थापित सहारनपुर। उ0प्र0 राज्य हज समिति 10ए विधानसभा मार्ग, लखनऊ द्वारा हज-2021 जिला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु हज-ई-सुविधा केन्द्र व हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित कराने के निर्देश दिये हैं।  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गोंड ने आज यहां यह जानकारी दी । उन्होने कहा कि हज आवेदन पत्र केवल हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट पर ऑनलाइन व मोबाइल एप्प के माध्यम से भरे जा सकेगें। आवेदन का प्रारूप एवं दिशा निर्देश उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।  भरत लाल गोंड ने कहा कि हज 2021 जिला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु तहसीलवार हज-ई-सुविधा केन्द व हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित किये गये है। उन्होने कहा कि मदरसा मखजनुल उलूम, लक्खीगेट, सहारनपुर, मदरसा जामिया इस्लामिया सिद्दीकिया, निकट वाल्मिकी मन्दिर, बेहट, मदरसा इकरा जामियातुल इस्लामिया अम्बेहटा पीर, तहसील नकुड़, मदरसा जामिया इस्लामिया अरबिया, दिल्ली रोड़, रामपुर मनिहारान एवं मदरसा जामिया कासिमिया दारूल उलूम, मौ0खानकाह, देवबन्द को हज ई-सुविधा केन्द्र व फैसिलिटे...

15 थानाक्षेत्रों के 42 स्थानों पर कन्टेनमेन्ट की कार्यवाही समाप्त

15 थानाक्षेत्रों के 42 स्थानों पर कन्टेनमेन्ट की कार्यवाही समाप्त सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने पिछले 14 दिनों में जनपद के 15 थाना क्षेत्रों के 42 स्थानों पर कोई कोरोना वायरस संक्रमित न पाए जाने के चलते हुए हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कन्टेनमेंट की कार्यवाही को समाप्त कर दिया है। अखिलेश सिंह ने आज यहां इस आश्य का आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिन थाना क्षेत्रों में पिछले 14 दिन से कोई कोरोना पॉजीटिव नही मिला है उनमें से कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त की गयी है। जिन थाना क्षेत्रों में कन्टेंमेंट की कार्रवाही समाप्त की गई है, उनमे थाना सदर बाजार के अन्तर्गत न्यू आवास विकास मन्दिर के पास, रामनगर सतयुग आश्रम के पीछे, हरपाल सिंह वाली गली राजौरी गार्डन, मोहर सिंह वाली गली सांवलपुर नवादा, शास्त्रीनगर नाई जी की कुटिया के पास, संदीप जैन वाली गली पन्त विहार कालोनी, गीता पम्प के पास कपिल विहार, के0सी0अग्रवाल वाली गली ग्रीन पार्क कालोनी, 100 क्वार्टर रेलवे कालोनी, निकट सोफिया स्कूल ओजपुरा रविनगर, सरस्वती स्कूल के पास बी 178 पुराना आवास विकास, भीम सैनी वाली गली नेहरू नग...

स्वास्थ्य शरीर से ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सम्भव: राजेन्द्र सिंह

स्वास्थ्य शरीर से ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सम्भव: राजेन्द्र सिंह सहरानपुर। सिविल बार एसोसिएशन के तत्वाधान में फैट 2 फिट न्यूट्रिशयन क्लब द्वारा अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक अधिवक्ताओं की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ संयुक्त रूप से सिविल बार एसोसिएसन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चैहान एवं महासचिव राजीव गुप्ता द्वारा किया गया। अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चैहान ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सम्भव है। उन्होंने अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को अपना परीक्षण कराने का आह्वान किया। फैट 2 फिट के चेयरमैन नदीम हुसैन, फिटनेस कोच नौशाद अली, फैसल सलमानी ने अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सभी के लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए है। इस मौके पर 100 से ज्यादा अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में नरेंद्र कौशिक, अक्षय मित्र वत्सल, मुनव्वर खान अशोक पोसवाल, मनमोहन जुनेजा, फैजान अली, महेश गुप्ता, एजाज,...

महिलाएं सोच में परिवर्तन कर बने स्वावलम्बी: मनीष

मिशन शक्ति - महिलाएं सोच में परिवर्तन कर बने स्वावलम्बी: मनीष सहारनपुर। खंड विकास अधिकारी मनीष दत्त ने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए हर चुनौती से लडने को तैयार रहना चाहिए, ताकि वह अपने आपको अवला नहीं स्वावलम्बी समझें। खंड विकास अधिकारी विकास क्षेत्र मुजफराबाद में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुजफराबाद के विभिन्न क्षेत्रों में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तम कार्य करने वाले शक्ति योद्धाओं एवं मिशन शक्ति चैंपियन को सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग से श्रीमती नूतन वर्मा, दीपा धीमान, अंजलि आर्य, कविता धीमान को सम्मानित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में श्रीमती उमा देवी, श्रीमती मुनेश देवी को एडीओ द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नूतन वर्मा ने कहा कि हमें अपनी शक्ति का सकारात्मक रूप से उपयोग करना चाहिए, ताकि देश का पूर्ण विकास हो सकंे। दीपा धीमान ने कहा कि शिक्षा ही वह अस्त्र है, जिसे महिलाएं अपने जीवन में आने वाली मुसीबतों का सामना कर सकती है। अंजलि आर्य ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम निरंतर चलता रहना चाहिए। कविता धीमान ने ...

दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर लाठी चार्ज की निंदा....

दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर लाठी चार्ज की निंदा सहारनपुर। कृषि अध्यादेश को वापिस लिए जाने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा से दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर किए गए लाठी चार्ज की कांग्रेस नेताओं ने कड़े शब्दों में भत्र्सना करते हुए कहा कि यह सरकार की हिटलरशाही है, जिसे किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और अन्नदाता के खिलाफ बनाए गए कानून को तत्काल रद्द किया जाये। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण चैधरी एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक सैनी ने किसानों पर हुए हमले की भत्र्सना करते हुए इसे लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन माना। उन्होंने कहा कि अन्नदाता से न्यूनतम समर्थन मूल्य का अधिकार छीनने वाली मोदी सरकार अब किसानों को बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों का बंधुआ मजदूर बनाने पर तुली हुई है और कांग्रेस इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी। इस मौके पर गणेश दत्त शर्मा, गुलफाम अंसारी, करण सिंह गौतम, चैधरी राजेश पाल, राजेश धीमान, धर्मपाल जोशी, सचिन वर्मा, मनोज शर्मा आदि शामिल रहे।

कोई भी अधिकारी अपना सीयूजी नम्बर बंद नही रखेगा: मण्डलायुक्त

सहारनपुर। मण्डलायुक्त एवी राजमौलि ने निर्देश दिये कि ब्लॉक, तहसील, जनपद व मण्डल स्तरीय सभी अधिकारीगण अपने सीयूजी फोन को ऑन रखेंगे तथा इस पर आने वाली कॉल को रिसीव करेंगे। मण्डलायुक्त एवी राजमौलि ने आज इस आश्य का आदेश जारी करते हुए कहा कि संज्ञान में आया है कि प्रायः अधिकारियों द्वारा अपना सीयूजी नम्बर बंद रखा जाता है अथवा रिंग जाने के बाद भी उठाया नही जाता है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सीयूजी नम्बर वाले मोबाईल फोन पर आने वाली कॉल्स को स्वयं उठाये तथा बैठक आदि में व्यस्त होने पर कॉल्स उठाने हेतु किसी सक्षम व्यक्ति को अधिकृत करें जो कि आने वाली कॉल्स पर प्राप्त शिकायतों को नोट करें तथा बैठक के उपरान्त कॉल्स के संबंध में अवगत कराये। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

सीएमओ को ज्ञापन सौंपते भाकियू बेदी के कार्यकर्ता

सहारनपुर। जिला चिकित्सालय में रोगियों को समुचित उपचार दिलाये जाने की मांग को लेकर भाकियू बेदी से जुड़े लोग आज मुख्य चिकित्साधिकारी से मिले और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। भाकियू बेदी के जिलाध्यक्ष शमीम अहमद के साथ संगठन कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बीएस सोढी से भेंटकर उन्हें सौंपे ज्ञापन में मांग की कि जिला चिकित्सालय में उपचार को आने वाले रोगियों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये, क्योंकि जिला चिकित्सालय में किसान, मजदूर गरीब व जरूरतमंद लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है और गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। इस दौरान कई महिलाओं की मौत भी हो चुकी है और जिला चिकित्सालय में बिना सुविधा शुल्क के महिलाओ का प्रसव नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय के चिकित्सक उपचार से बचने के लिए अधिकांश रोगियो को हायर सैंटर रैफर कर देते है। इस मामले की जांच करायी जाये। इस दौरान साजिद गौहर, उस्मान मलिक, नफीस मलिक, आलिम मलिक, गुलजार मलिक, नंद किशोर, संतोष भारद्वाज, राकेश, इमरान, मुनीर अजमल, जुलफान, पप्पू यादव, अतु...

केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

सहारनपुर। आल इण्डिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन, आल इण्डिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक इम्पलाइज फैडरेशन ऑफ इण्डिया के संयुक्त आह्वान पर युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों को जमकर कोसा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक सभी बैंक कर्मचारी सिविल लाइन शाखा पीएनबी के समक्ष एकत्रित हुए और केन्द्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों, कामगार श्रम विरोधी नीतियों एवं किसान विरोधी नीतियों के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। यूपी बैंक इम्पलाइन एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि आज देश का जनमानस वर्तमान सरकार से इतना त्रस्त है कि उसको अपना दैनिक जीवन यापन करने के लिए अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे देश के अंदर लगभग 25 करोड़ श्रमिक वर्ग वर्तमान सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल पर है। इसी मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने भी आंदोलन किया हुआ है। यूनियन अध्यक्ष राजीव कुमार जैन ने कहा कि वर्तमान सरकार की आर्थिक नीतियां आमजन के प्रतिकूल है। संसद के अंदर पूर्ण बहुमत का दुरपयोग हो रहा ह...

श्रमिकों ने उपश्रमायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश भवन निर्माण मजदूर सभा लखनऊ से जुड़े श्रमिकों ने आज राष्ट्र व्यापी हड़ताल रख उपश्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन श्रम अधिकारी को सौंपा। मजदूर सभा से जुड़े श्रमिक लेबर कालोनी स्थित उपश्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे और राष्ट्र व्यापी हड़ताल के तहत प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान श्रमिकों ने उपश्रमायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि बिजली, कोयला, रेलवे, बैंक, बीमा रक्षा सहित सार्वजनिक क्षेत्रों में उद्योगों के निजीकरण पर रोक लगायी जाये। अध्यादेशों, कार्यपालक आदेशों के माध्यम से कानूनों में संशोधन की प्रक्रिया पर रोक लगायी जाये। गहराते कृषि संकट पर रोक लगायी जाये और किसानों को एक बार की ऋण माफी दी जाये। मनरेगा साल में 200 दिन का काम तथा मजदूरी 600 रूपये दिलायी जाये। ईट भट्टा श्रमिकों सहित सभी मजदूरों के कार्य स्थल पर कैम्प लगाकर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्र्निमाण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण किया जाये। जिससे वह योजनाओं का लाभ ले सकें। ईंट भट्टे पर कार्यरत मासिक वेतन भोगी श्रमिकों को 21 हजार रूपये...

मेरठ खंड स्नातक सीट के प्रत्याशी डॉ.हरविंदर के कार्यालय का उद्घाटन

सहारनपुर। सहारनपुर मेरठ खण्ड के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डॉ.हरविंदर कुमार ने आज संविधान दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को संविधान उद्देशिका की शपथ दिलाते हुए बाबा साहेब को नमन कर संविधान के अनुरूप कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव में अपना वोट देकर सफल बनाएं, जिससे कि बेरोजगार स्नातकों की समस्याएं सदन में उठायी जा सकें। प्रत्याशी डॉ.हरविन्दर कुमार के चुनावी कार्यालय का जेजे पुरम कालोनी आईटीसी रोड पर धम्मचारि एसएस पाटिल व जिलाध्यक्ष सुशील बोध ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंजाब प्रदेश के बसपा प्रभारी रणधीर सिंह बेनिवाल, भारत भूषण, राम सिंह बोध, प्रणेश कुमार, डॉ.सूरजमल कर्णवाल, पार्षद नरेन्द्र, पीयूष कुमार, विनोद गौतम, बबलू गौतम, गीता देवी, सावित्री लाम्बा, सुमित्रा नौटियाल, बबली आदि मौजूद रहे। इस मौके पर संविधान दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं ने संविधान की उद्देशिका पढकर शपथ ली और बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने का संकल्प दोहराया।

फाइनेंस कर्मचारियों से हुयी लूट का खुलासा, तीन बदमाश पकड़े

चोरी की बाईक , अवैध अस्लाह व 6800 रूपये की नगदी बरामद सहारनपुर। थाना तीतरो पुलिस ने माइक्रो फाइनेस कर्मचारियों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की बाईक, अवैध अस्लाह व बैग, आधार कार्ड, मोबाइल तथा 6800 रूपये नगद बरामद किये है। थाना तीतरों पुलिस ने अभियुक्त राहुल पुत्र राजवीर निवासी रादौर थाना तीतरों, जॉनी पुत्र सुरेंद्र निवासी धनवा थाना तीतरों तथा अभियुक्त अमित उर्फ मोनू पुत्र अनिल निवासी धनवा जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त राहुल के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा तीन कारतूस, अभियुक्त अमित उर्फ मोनू के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त जॉनी के कब्जे से एक चाकू बरामद तथा एक मोटर साइकिल चोरी की बरामद हुई है। इस संबंध में अभियुक्तों धारा 414 आईपीसी तथा 3ध्25 आम्र्स एक्ट व 4ध्25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किए गए हैं। अभियुक्तों ने 20 जुलाई 2020 को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हिमांशु व राहुल के साथ घटित घटना को स्वीकार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से माल फाइनेंस कंपनी कर्मचारी का बैग, कागजात, आधार कार्ड, मो...

गैरहाजिर 9 पीठासीन सहित 27 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश..

गैरहाजिर 9 पीठासीन सहित 27 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट व सहायक रिटर्निंग आफिसर अखिलेश सिंह ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन-2020 में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित 9 पीठासीन अधिकारियों सहित 27 कर्मियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिए है।  अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज प्रातः 11 बजे से गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होने पीठासीन अधिकारी एसपी गुप्ता (डीआरडीए) के डयूटी पर उपस्थित होने के बाद भी निर्वाचन सामग्री का थैला प्राप्त नही करने पर एफआईआर दर्ज कराने व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी जेई पीडब्ल्यूडी संजय सिंह, जेई निर्माण खण्ड 32 आवास विकास राधेश्याम, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर जय बहादुर सिंह, जेई पीडब्ल्यूडी अजय कुमार, मण्डी निरीक्षक संजय सिंह, जेई ...

सामुहिक गतिविधियों हेतु शर्तों के साथ अधिकतम 100 व्यक्ति की अनुमन्य..

सामुहिक गतिविधियों हेतु शर्तों के साथ अधिकतम 100 व्यक्ति की अनुमन्य सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि अब कन्टेनमेंट जोन के बाहर समस्त सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों हेतु नियमों में संशोधन किया गया है। जिला मजिस्टे्रट अखिलेश सिंह ने इस आश्य का आदेश जारी करते हुए आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि संशोधित नियमों के अनुसार किसी भी बन्द स्थान यथा, हॉल ,कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक ही फेस मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्ड वॉश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ अनुमन्य किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि उपरोक्त के साथ-साथ खुले स्थान ,मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल की 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही व्यक्तियों को अधिकतम अनुमन्य होगा एवं फेस मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्ड वॉश की शर्त...

लूट की कार समेत चार गाडियां व अवैध हथियार बरामद....

पत्रकारों के समक्ष घटना का खुलासा करते एसपी सिटी लूट की कार समेत चार गाडियां व अवैध हथियार बरामद सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने लगभग आठ माह पूर्व अपहरण कर हत्या व लूट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गयी कार व तीन अन्य स्कार्पियों गाडियां व अवैध हथियार बरामद किये है। पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के सम्मुख हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि विगत् 12 मार्च को राजकुमार उर्फ राजू पुत्र बलवंत सिंह निवासी भलस्वा गाज थाना झबरेड़ा हरिद्वार जो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से अपने घर से निकला था और वापिस घर नहीं पहुंचा। काफी इंतजार के पश्चात 14 अप्रैल को उसके भाई संजय ने थाना पटेल नगर देहरादून पर लिखित सूचना देते हुए लापता होने की तहरीर दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना गागलहेड़ी पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए मोनू त्यागी पुत्र महेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम तिवाड़ा जुनारदार थाना बेहट, मोहसिन पुत्र सत्तार निवासी ग्राम पिकी थाना देहात कोतवाली को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया। उनसे अवैध हथियार भी...

हर व्यक्ति अपनी अलग पहचान बना सकता है: नगरायुक्त

हर व्यक्ति अपनी अलग पहचान बना सकता है:नगरायुक्त नगर निगम में संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि जो जिस पद पर है वहीं अपनी पूर्ण प्रतिभा का प्रयोग से उस कार्य को श्रेष्ठता के साथ संपादित कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करते हुए अपनी अलग पहचान बना सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों में देश प्रेम का भाव जगाये रखते हुए एक आदर्श समाज की स्थापना करना चाहती है। नगरायुक्त नगर निगम में संविधान दिवस पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डाॅ.भीमराव अंबेडकर और सरदार पटेल ने विषम परिस्थितियों में भी उन्नत सोच के साथ समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य किया,यही कारण है कि आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी अपने महापुरुषों के आजादी व राष्ट्र निर्माण में योगदान को भूल न जाए इसलिए आज संविधान दिवस पर संविधान की मूल प्रस्तावना व नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वाचन किया जा रहा है। इससे पूर्व उपनगरायुक्त दिनेश यादव ने संविधान की प्र...

किशनपुरा क्षेत्र में निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान..

नगरायुक्त को शाॅल ओढ़ाकर सम्मान करते राधा कुंज माॅर्निंग क्लब के सदस्य किशनपुरा क्षेत्र में निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान सहारनपुर। नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को शहर के किशनपुरा क्षेत्र में विशेष सफाई एवं सैनेटाइजेशन अभियान चलाया और दुकानदारों को कूड़ा नालियों व सड़कों पर  न डालकर निगम की गाड़ी या रेहड़े में ही डालने की हिदायत दी गयी। नगर निगम द्वारा ब्रहस्पतिवार की सुबह शहर के वार्ड नंबर 23 किशनपुरा क्षेत्र में नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान भगतसिंह मार्ग, प्रताप मार्किट, नेहरु मार्किट व किशनपुरा बाजार तथा मौहल्ले गलियों में विशेष अभियान चलाते हुए सफाई के अतिरिक्त सैनेटाइजेशन, चूना व एंटी लार्वा आदि का भी छिड़काव किया गया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह स्वयं किशनपुरा बाजार व गलियों में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन, व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर आदि अधिकारियों तथा क्षेत्रीय पार्षद मुकेश गक्खड़ के साथ आगे-आगे चल रहे थे और पीछे-पीछे सफाई कर्मचारी सफाई व कूड़ा उठान के साथ चूना, एंटी लार्वा व सैनेटाइजर...

संविधान दिवस मनाने का मकसद नागरिको को संविधान के प्रति जागरूक करना है- दानिश सिद्दीकी

संविधान दिवस मनाने का मकसद नागरिको को संविधान के प्रति जागरूक करना है- दानिश सिद्दीकी   सहारनपुर। विकासखंड मुजफ्फरबाद में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर भारतीय संविधान के 71 वर्ष पूरे होने पर संविधान रक्षा के लिए एडीओ समाज कल्याण चमन सिंह राणा ने संविधान दिवस पर कर्मचारियों को शपथ दिलाई।   इस मौके पर चमन सिंह राणा एडीओ समाज कल्याण ने कहा कि संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों संस्थाओं, राष्ट्रीयध्वज, और राष्ट्रीयगान का आदर करने की नसीहत दी। और कहा कि भारत की प्रभुता एकता और अखंडता की रक्षा करने के साथ उसे अक्षुण्य बनाए रखें।   इस अवसर पर दानिश सिद्दीकी उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री ने कहा कि संविधान से बढ़कर कोई नहीं है और सभी लोग संविधान से बंधे हुए हैं संविधान दिवस मनाने का मकसद नागरिको को संविधान के प्रति जागरूक करना है और समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना हमारे लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान जय सिंह,बिजेंद्र सिंह, अनिल गोयल,जितेंद्र कुमार,हाजी इशरतअली, मुकेश त्यागी,हसन फ़राज़,जयपाल सिंह,जय विन्दर एवं ग्राम प्...

शौचालय ब्लाॅक बनाने के अलावा सौन्दर्यीकरण भी शामिल...

सहारनपुर के प्रा. विद्यालयों का किया जा रहा कायाकल्प शौचालय ब्लाॅक बनाने के अलावा सौन्दर्यीकरण भी शामिल सहारनपुर। सहारनपुर के 63 परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। अभी तक 43 विद्यालयों में कार्य पूरा किया जा चुका है और दस पर कार्य चल रहा है। वाॅश इन्स्टीट्यूट ‘स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम’ के तहत नगर निगम, आईटीसी मिशन सुनहरा कल व एसडीए के सहयोग से सहारनपुर में परिषदीय विद्यालयों में शौचालय ब्लाॅक बनाने के साथ-साथ विद्यालयों का सौंदर्यीकरण भी कर रहा है। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम’ के तहत सहारनपुर के कुल 63 परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जाना है। उन्होंने बताया कि नगर निगम, आईटीसी मिशन सुनहराकल व एसडीए की मदद से वाॅश इन्स्टीट्यूट द्वारा ये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में परिषदीय विद्यालयों में शौचालय ब्लाॅक बनाने के साथ-साथ विद्यालय का सौन्द्रर्यीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य, बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता, विद्यालय प्रबंध समिति के सद...

अधिशासी अभियंता के दुव्र्यवहार के विरोध में कांग्रेयिों ने दिया धरना

सहारनपुर। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा उपभोक्ताओं व जनप्रतिनिधियों से दुव्र्यवहार किए जाने से गुस्साएं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया और देर शाम प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे अधिशासी अभियंता के माफी मांगने पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गयी। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ए.के. वर्मा के उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति दुव्र्यवहार के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली के नेतृत्व में घंटाघर बिजलीघर पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ता दुव्र्यवहार करने वाले अधिकारी के तुरंत स्थानांतरण की मांग पर अड़े हैं। धरने में कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर के पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए और विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता का दौर शुरू हो गया है।  कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि दुव्र्यवहार करने वाले अधिकारी का तुरंत स्थानांतरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ए. के.वर्मा दिन प्रतिदिन उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यवहार करते हैं और इस संदर्भ में उनके खिला...

कांग्रेस एमएलसी अधिकृत प्रत्याशी जितेन्द्र गौड ने किया कार्यालय का उद्घाटन

सहारनपुर। स्नातक एमएलसी चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ से 11-11 मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक अवश्य लेकर पहुंचे और अधिक से अधिक मतदान करायें। प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार गौड आज यहां आईटीसी रोड स्थित अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रत्याशी जितेंद्र गौड ने 11 वोटर को बूथ तक लाने की अपील करते हुए समस्त कांग्रेस जनों से अपील की। जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली, कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर एवं नरेश सैनी, प्रदेश पंचायत समिति सदस्य शशी वालिया एवं एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी आदि ने उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता कड़ी मेहनत एवं तैयारी के साथ पोलिंग के दिन एक-एक वोटर को पोलिंग बूथ तक लाएगा और श्री गौड के समर्थन में मतदान सुनिश्चित करते हुए उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, प्रत्याशी के जिला प्रभारी नसीम खान, वरुण गौड़, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

गुमशुदा बच्चों, पोक्सो एक्ट एवं ज्वेनाइल एक्ट की जानकारी देने हेतु सेमीनार का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमजोर तबके को निःशुल्क विधिक सहायता देने के लिए हमेशा तत्पर: श्रीमती सुमिता सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज सर्वेश कुमार के मार्ग दर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी माह नवम्बर के एक्शन प्लान 2020 के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहारनपुर सचिव व न्यायिक अधिकारी (वरिष्ठ) श्रीमती सुमिता द्वारा पुलिस लाईन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें गुमशुदा बच्चों के प्रति पुलिस संवर्ग से संवेदनशीलता व सक्रियता की अपील की। बच्चे देश के भविष्य है उनके अधिकार उन्हें मिल सके और वे किसी गलत व्यवसायो में न फसें, इसके लिए पुलिस संवर्ग को जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। आकडे बताते है कि प्रति 8-12 मिनट में एक बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होती है। गुमशुदा बच्चों के अद्यतन फोटोग्राफ को सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा सर्कुलेट करें ताकि समाज के लोग उनके प्रति जानकारी रखे और पुलिस की हर संभव सहायता कर सके। पोक्सो एक्ट के पीडि़त बालक व बालिका का चिकित्सीय परीक्षण नियत अवधि के अन...

ट्रांस्पोर्ट गोदाम से चार क्विंटल पॉलिथीन जब्त कर 25 हजार जुर्माना वसूला

नगर निगम ने सोमवार को फिर चलाया प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान सहारनपुर। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए सोमवार को एक ट्रांसपोर्ट गोदाम पर छापा मार कर करीब चार क्विंटल पॉलिथीन बरामद की और 25 हजार का जुर्माना वसूला। नुमाईश कैंप में सब्जी वालों के खिलाफ भी पॉलिथीन के उपयोग पर कार्रवाई करते हुए पॉलिथीन जब्त की गयी तथा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से भी तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नगरायुक्त के निर्देश पर प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ महानगर में सोमवार को एक बार फिर प्रवर्तन दल प्रभारी बी एस नेगी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। महानगर के अनेक गोदामों पर छापा मारा गया और करीब एक दर्जन ट्रकों की तलाशी ली गयी। इस दौरान चकहरेटी रोड पर पराग डेरी के निकट एक ट्रांस्पोर्ट गोदाम पर छापा मारा गया तो वहां चार क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बोरो में भरी पायी गयी। प्रवर्तन दल ने यह प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त करने के अलावा 25 हजार का जुर्माना भी लगाया। नुमायश कैंप क्षेत्र में भी प्रतिबंधित पॉलिथीन रोधी अभियान के तहत अनेक परचून व सब्जी दुकानदारों को खंगाला गया ...

चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ की गई कार्यवाही

रामपुर मनिहारान नगर पंचायत के सभासदों ने सौंपा ज्ञापन सहारनपुर। रामपुर मनिहारान नगर पंचायत के सभासदों ने चेयरमैन व अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज जिला मुख्यालय पहुंच जिलाधिकारी के माध्यम से नगर विकास मंत्री को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है। पंचायत के सभासद जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से भेंट कर प्रदेश के नगर विकास मंत्री को संबोधित पत्र में बताया कि नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती शकुन्तला देवी है, जो आवास विकास कालोनी में रहती है और स्वयं नगर पंचायत में आने जाने पर पूर्णतः असमर्थ है। केवल बोर्ड की बैठक में ही भाग लेती है, उनकी गैर मौजूदगी में उनके पुत्र विवेक कांत पंचायत कार्यालय पहुंचते है और चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की कुर्सी पर बैठते है। इस विषय में सभासद अधिशासी अधिकारी के साथ निवर्तमान उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान से भी मिलकर मामले की जानकारी ले चुके है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार रामपुर को स्वयं पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को मौखिक रूप से सख्त निर्देश दिये गये थे कि विवेक कांत के कार्यालय में आना व नगर पंचायत के कार्यो में ...

एसएसपी तथा डीएम ने लगाया झंडा स्टीकर, शहीदों को दी सलामी

सहारनपुर। पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस लाइन समेत सभी थानों में झंडा दिवस के प्रतीक स्टीकर लगाकर शहीदों को सलामी दी गयी तथा पुलिस कर्मियों को सत्य एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गयी तथा जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को भी एसएसपी द्वारा झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित झंडा दिवस कार्यक्रम में एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने ध्वजारोहण कर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सलामी दी तथा तथा पुलिस कर्मियों को सत्य एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने कहा कि हमें शहीदों को याद करने के साथ ही उनके परिजनों की समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता से करना चाहिए, जिन्होंने अपने अदम्य साहस के चलते देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर, एसपी ट्रैफिक प्रेमचंद, लाइन प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। तत्पश्चात एसएसपी जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को पुलिस झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया।

वाहन चालकों की भूमिका सारथी जैसी: प्रेम चंद...

वाहन चालकों की भूमिका सारथी जैसी: प्रेम चंद सडक सुरक्षा सप्ताह में 72 वाहनों का चालान कर 1.090 लाख रूपए का जुर्माना जमा कराया सहारनपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात पे्रमचंद ने सडक सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कहा कि सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा उपायों से सम्बन्ध में आमजन को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चालकों को सारथी समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाभारत युद्ध में श्रीकृष्ण ने सारथी की भूमिका में अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति किया उसी प्रकार चालकों को भी अपनी भूमिका एवं कर्तव्य को समझना चाहियें। सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न आरोपों में 72 वाहनों का चालान किया गया तथा 1.090 लाख रुपए प्रशमन शुल्क जमा कराया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर0पी0मिश्रा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि 22 नवम्बर को क्षेत्रिय परिवहन निगम कार्यशाला में परिवहन निगम के वाहन चालक व परिचालकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वाहन चालकों को यातायात नियमों, कोविड-19 के बचाव तथा महिला सुरक्षा व सम्मान के बारे में जागरूक किया गया। कार्याषाला में मुख्य ...

मेरठ खण्ड एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए सहारनपुर में 92 मतदेय स्थालों को अनुमति 

मेरठ खण्ड एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए सहारनपुर में 92 मतदेय स्थालों को अनुमति  सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद से मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान के लिए 92 मतदेय स्थलों को भारत निर्वाचन आयोग ने अनुमति प्रदान कर दी है। मेरठ खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए 78 मतदेय स्थलों तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए 14 मतदेय स्थलों को आयोग ने स्वीकृति दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि आयोग के अनुमोदन उपरान्त अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची के अनुसार वर्तमान मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में जनपद सहारनपुर में मेरठ खण्ड स्नातक के लिए 78 एवं मेरठ खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए 14 मतदेय स्थल हो गये है। उन्होंने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों का विवरण देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों में सरसावा में स्थित खण्ड विकास कार्यालय सरसावा का कक्ष सं0-1, कक्ष संख्या -2 व कक्ष संख्या -3 है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार साढौली कदीम विकास खण...