15 थानाक्षेत्रों के 42 स्थानों पर कन्टेनमेन्ट की कार्यवाही समाप्त
सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने पिछले 14 दिनों में जनपद के 15 थाना क्षेत्रों के 42 स्थानों पर कोई कोरोना वायरस संक्रमित न पाए जाने के चलते हुए हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कन्टेनमेंट की कार्यवाही को समाप्त कर दिया है। अखिलेश सिंह ने आज यहां इस आश्य का आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिन थाना क्षेत्रों में पिछले 14 दिन से कोई कोरोना पॉजीटिव नही मिला है उनमें से कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त की गयी है।
जिन थाना क्षेत्रों में कन्टेंमेंट की कार्रवाही समाप्त की गई है, उनमे थाना सदर बाजार के अन्तर्गत न्यू आवास विकास मन्दिर के पास, रामनगर सतयुग आश्रम के पीछे, हरपाल सिंह वाली गली राजौरी गार्डन, मोहर सिंह वाली गली सांवलपुर नवादा, शास्त्रीनगर नाई जी की कुटिया के पास, संदीप जैन वाली गली पन्त विहार कालोनी, गीता पम्प के पास कपिल विहार, के0सी0अग्रवाल वाली गली ग्रीन पार्क कालोनी,
100 क्वार्टर रेलवे कालोनी, निकट सोफिया स्कूल ओजपुरा रविनगर, सरस्वती स्कूल के पास बी 178 पुराना आवास विकास, भीम सैनी वाली गली नेहरू नगर, डा0 शान्ति स्वरूप के मकान वाली गली निकट शिव मन्दिर नवीन नगर, बसन्त विहार मोहन पांडे हॉस्पिटल के पास, थाना बडगांव के अन्तर्गत मिर्जापुर, थाना जनकपुरी के अन्तर्गत राजीव पाठक वाली गली प्रकाशपुरम, कोतवाली नगर के अन्तर्गत बडतला यादगार दून फर्नीचर वाले के पास,
थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत म0नं0 1ध्224 सुभाष नगर अम्बाला रोड़, थाना देवबन्द के अन्तर्गत ग्राम चन्देना कोली, ग्राम नन्हेडा खास, ग्राम सापला खत्री, पत्थर का कुआं, रेलवे रोड, थाना रामपुर मनिहारान के अन्तर्गत राजन के मकान वाली गली ग्राम मुण्डीखेडी, थाना चिलकाना के अन्तर्गत डा0 राजकुमार सैनी के घर के पास वाला मौ0 निरपालपुर, बढई के पास वाला मौ0 माजबांगर, थाना मण्डी के अन्तर्गत जयप्रकाश बंसल वाली गली तुलसा विहार, थाना बेहट के अन्तर्गत मौ0 सडक पार, महाजनान, मौ0 धोरला,
थाना सरसावा के अन्तर्गत ग्राम गोविन्दपुरम, मौ0 हरिजनान, ग्राम कस्याबाद, थाना फतेहपुर के अन्तर्गत मौ0 आमवाला, गंदेवडा, थाना नागल के अन्तर्गत ग्राम कुराली, सलेमपुर, ग्राम चहलौली, नासिरपुर डिगोली, थाना नकुड़ के अन्तर्गत मौ0 होली वाला चैक, गाजीवाला, थाना गंगोह के अन्तर्गत मौ0 छत्ता, में घोषित हॉट स्पॉट को समाप्त करते हुए कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी है।