सहारनपुर। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुरेश चन्द्र भारती ने सिविल जज सी0डि0/त्वरित न्यायालय में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी श्री अविनाश बर्मन के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के चलते 28 नवम्बर, 2020 को जनपद न्यायालय (वाहय न्यायालय देवबन्द, ग्राम न्यायालय बेहट को छोडकर) पूर्ण रूपेण बन्द किए जाने का निर्णय लिया है।
श्री सुरेश चन्द्र भारती ने आज इस आश्य के आदेश जारी किए है। उन्होंने कहा कि सिविल जज सी0डि0/त्वरित न्यायालय में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी श्री अविनाश बर्मन के सम्पर्क में आये अधिकारीगण/कर्मचारीगण को सलाह दी जाती है कि वे अपना कोविड-19 परीक्षण करा लें तथा निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने तक होम कोरेनटाइन रहें।
उन्होने कहा कि 28 नवम्बर को चतुर्थ शनिवार होने के कारण न्यायिक अधिकारीगण को पूर्व से ही अवकाश प्राप्त है तथा न्यायालयों में न्यायिक कार्य सम्पादित नही होना है। कोविड-19 की रोकथाम हेतु न्यायालय परिसर एवं प्रत्येक न्यायालय कक्ष चैम्बर्स को पूर्ण रूप से सैनेटाइज कराए जाने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने कहा कि जिन भी तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण की 28 नवम्बर 2020 को टेªनिंग होनी है वह निर्धारित लिंक के माध्यम से ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे एवं किसी तकनीकी निराकरण के लिए सिस्टम आफिसर कम्प्यूटर अनुभाग से सम्पर्क करेंगे। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त कार्य दिवस में रिमाण्ड कार्य, अवकाश कार्य दिवसों की भांति सम्पादित कराने हेतु व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।