सहारनपुर। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा उपभोक्ताओं व जनप्रतिनिधियों से दुव्र्यवहार किए जाने से गुस्साएं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया और देर शाम प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे अधिशासी अभियंता के माफी मांगने पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गयी।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ए.के. वर्मा के उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति दुव्र्यवहार के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली के नेतृत्व में घंटाघर बिजलीघर पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ता दुव्र्यवहार करने वाले अधिकारी के तुरंत स्थानांतरण की मांग पर अड़े हैं। धरने में कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर के पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए और विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता का दौर शुरू हो गया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि दुव्र्यवहार करने वाले अधिकारी का तुरंत स्थानांतरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ए. के.वर्मा दिन प्रतिदिन उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यवहार करते हैं और इस संदर्भ में उनके खिलाफ हमेशा शिकायतें मिलती रहती हैं। कई बार विरोध करने पर भी उन्होंने अपने व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं किया और आज तो हद हो गई जब उन्होंने हमारे कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष इमरान कुरैशी से भी दुव्यर्वहार किया।
विधायक मसूद अख्तर ने कहा कि यदि सरकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों का इस तरह से अपमान करेंगे, तो लोकतंत्र में उनकी यह दादागिरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम गांधीवादी अहिंसात्मक तरीके से ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं। देर शाम प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे अधिशासी अभियंता ने माफी मांगी, जिसके पश्चात जिलाध्यक्ष चै.मुजफ्फर अली व विधायक मसूद अख्तर ने धरना समाप्ति की घोषणा की।
धरने में प्रदेश महासचिव सत्यम संयम भूर्यान सैनी, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय वालिया, अरविंद पालीवाल, इमरान कुरैशी, गुलफाम अंसारी, राजन अग्रवाल, गुलफाम मलिक, अमरदीप जैन आदि कांग्रेस जन मौजूद है।