रामपुर मनिहारान नगर पंचायत के सभासदों ने सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान नगर पंचायत के सभासदों ने चेयरमैन व अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज जिला मुख्यालय पहुंच जिलाधिकारी के माध्यम से नगर विकास मंत्री को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है। पंचायत के सभासद जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से भेंट कर प्रदेश के नगर विकास मंत्री को संबोधित पत्र में बताया कि नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती शकुन्तला देवी है, जो आवास विकास कालोनी में रहती है और स्वयं नगर पंचायत में आने जाने पर पूर्णतः असमर्थ है।
केवल बोर्ड की बैठक में ही भाग लेती है, उनकी गैर मौजूदगी में उनके पुत्र विवेक कांत पंचायत कार्यालय पहुंचते है और चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी की कुर्सी पर बैठते है। इस विषय में सभासद अधिशासी अधिकारी के साथ निवर्तमान उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान से भी मिलकर मामले की जानकारी ले चुके है।
जिस पर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार रामपुर को स्वयं पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को मौखिक रूप से सख्त निर्देश दिये गये थे कि विवेक कांत के कार्यालय में आना व नगर पंचायत के कार्यो में हस्तक्षेप किये जाना तत्काल प्रतिबंधित किया जाये, लेकिन उसके बावजूद भी चेयरमैन पुत्र विवेक कांत अधिशासी अधिकारी के सामने ही चेयरमैन कुर्सी पर बैठते है और अपना रौब गालिब कर रहे है।
इसके अलावा उन्होंने अधिशासी अभियंता पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि आउट सोर्सिग में एक महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर पंचायत कार्यालय पर तैनात की गयी है। उक्त महिला कम्प्यूटर आपरेटर लखनऊ से आयी है, जो अधिशासी अधिकारी के साथ ही पैरामाउण्ट कालोनी में रहती है और उनके साथ ही कार्यालय आती जाती है। महिला आपरेटर 15 दिनों से पंचायत कार्यालय नहीं आ रही है और अधिशासी अधिकारी द्वारा आउट सोर्सिंग महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर का वेतन भी फर्जी तरीके से निकाला जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाये। इस दौरान सभासद कुसुमलता, मौ.आफताब, शाहिन, हमीदा बेगम, रईस अहमद, मीनाक्षी उर्फ मीना, जहांगीर, सत्यपाल सिंह, संदीप सैनी, डिम्पल गुप्ता, अरविंद धीमान, ब्रजपाल, मौ.बाबर, नसीम अहमद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।