सहारनपुर। पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस लाइन समेत सभी थानों में झंडा दिवस के प्रतीक स्टीकर लगाकर शहीदों को सलामी दी गयी तथा पुलिस कर्मियों को सत्य एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गयी तथा जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को भी एसएसपी द्वारा झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया।
पुलिस लाइन में आयोजित झंडा दिवस कार्यक्रम में एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने ध्वजारोहण कर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सलामी दी तथा तथा पुलिस कर्मियों को सत्य एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने कहा कि हमें शहीदों को याद करने के साथ ही उनके परिजनों की समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता से करना चाहिए, जिन्होंने अपने अदम्य साहस के चलते देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर, एसपी ट्रैफिक प्रेमचंद, लाइन प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। तत्पश्चात एसएसपी जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को पुलिस झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया।