गैरहाजिर 9 पीठासीन सहित 27 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट व सहायक रिटर्निंग आफिसर अखिलेश सिंह ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन-2020 में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित 9 पीठासीन अधिकारियों सहित 27 कर्मियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज प्रातः 11 बजे से गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होने पीठासीन अधिकारी एसपी गुप्ता (डीआरडीए) के डयूटी पर उपस्थित होने के बाद भी निर्वाचन सामग्री का थैला प्राप्त नही करने पर एफआईआर दर्ज कराने व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी जेई पीडब्ल्यूडी संजय सिंह, जेई निर्माण खण्ड 32 आवास विकास राधेश्याम, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर जय बहादुर सिंह, जेई पीडब्ल्यूडी अजय कुमार, मण्डी निरीक्षक संजय सिंह, जेई पीडब्ल्यूडी नन्द किशोर तथा दिनकर मलिक, वकुल बंसल शामिल है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित प्रथम मतदान अधिकारी नितिश कुमार सैनी तथा तृतीय मतदान अधिकारी संदीप कुमार, सुशील कुमार, तरूण कुमार, वीरेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, रणवीर सिंह, मनोज कुमार, महेन्द्र कुमार, नवनीत कुमार, शिव कुमार, रवित कुमार, सोनू कुमार, अरूण कुमार के विरूद्ध कार्रवाही करने के निर्देश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि माइक्रो आब्र्जवर नवराज सिंह, रवीन्द्र कुमार एवं सुदेश कुमार के भी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर इनके विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जायेगी।
प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार की देख रेख में द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए मतदान कार्मिकों को मास्टर टे्रनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्य के अतिरिक्त बैलेट बॉक्स को खोलना, बन्द करना व सील करना आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया।