हज यात्रियों की सुविधा हेतु तहसीलवार हज-ई-सुविधा केन्द्र स्थापित
सहारनपुर। उ0प्र0 राज्य हज समिति 10ए विधानसभा मार्ग, लखनऊ द्वारा हज-2021 जिला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु हज-ई-सुविधा केन्द्र व हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित कराने के निर्देश दिये हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गोंड ने आज यहां यह जानकारी दी । उन्होने कहा कि हज आवेदन पत्र केवल हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट पर ऑनलाइन व मोबाइल एप्प के माध्यम से भरे जा सकेगें। आवेदन का प्रारूप एवं दिशा निर्देश उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
भरत लाल गोंड ने कहा कि हज 2021 जिला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु तहसीलवार हज-ई-सुविधा केन्द व हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित किये गये है। उन्होने कहा कि मदरसा मखजनुल उलूम, लक्खीगेट, सहारनपुर, मदरसा जामिया इस्लामिया सिद्दीकिया, निकट वाल्मिकी मन्दिर, बेहट, मदरसा इकरा जामियातुल इस्लामिया अम्बेहटा पीर, तहसील नकुड़, मदरसा जामिया इस्लामिया अरबिया, दिल्ली रोड़,
रामपुर मनिहारान एवं मदरसा जामिया कासिमिया दारूल उलूम, मौ0खानकाह, देवबन्द को हज ई-सुविधा केन्द्र व फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित कर मदरसे के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, ताकि हज यात्रियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में सुविधा प्रदान की जा सके। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं0-6397852016 पर सम्पर्क करें।