सहारनपुर। स्नातक एमएलसी चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ से 11-11 मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक अवश्य लेकर पहुंचे और अधिक से अधिक मतदान करायें। प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार गौड आज यहां आईटीसी रोड स्थित अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रत्याशी जितेंद्र गौड ने 11 वोटर को बूथ तक लाने की अपील करते हुए समस्त कांग्रेस जनों से अपील की।
जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली, कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर एवं नरेश सैनी, प्रदेश पंचायत समिति सदस्य शशी वालिया एवं एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी आदि ने उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता कड़ी मेहनत एवं तैयारी के साथ पोलिंग के दिन एक-एक वोटर को पोलिंग बूथ तक लाएगा और श्री गौड के समर्थन में मतदान सुनिश्चित करते हुए उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, प्रत्याशी के जिला प्रभारी नसीम खान, वरुण गौड़, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।