नगरायुक्त को शाॅल ओढ़ाकर सम्मान करते राधा कुंज माॅर्निंग क्लब के सदस्य
किशनपुरा क्षेत्र में निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान
सहारनपुर। नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को शहर के किशनपुरा क्षेत्र में विशेष सफाई एवं सैनेटाइजेशन अभियान चलाया और दुकानदारों को कूड़ा नालियों व सड़कों पर न डालकर निगम की गाड़ी या रेहड़े में ही डालने की हिदायत दी गयी। नगर निगम द्वारा ब्रहस्पतिवार की सुबह शहर के वार्ड नंबर 23 किशनपुरा क्षेत्र में नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान भगतसिंह मार्ग, प्रताप मार्किट, नेहरु मार्किट व किशनपुरा बाजार तथा मौहल्ले गलियों में विशेष अभियान चलाते हुए सफाई के अतिरिक्त सैनेटाइजेशन, चूना व एंटी लार्वा आदि का भी छिड़काव किया गया।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह स्वयं किशनपुरा बाजार व गलियों में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन, व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर आदि अधिकारियों तथा क्षेत्रीय पार्षद मुकेश गक्खड़ के साथ आगे-आगे चल रहे थे और पीछे-पीछे सफाई कर्मचारी सफाई व कूड़ा उठान के साथ चूना, एंटी लार्वा व सैनेटाइजर का छिड़काव करते रहे।
किशनपुरा की कई दुकानों पर नाली में पडे़ कूडे़ को देखकर नगरायुक्त ने उनसे पूछताछ की और हिदायत दी कि वे दुकान में रखे डस्टबिन में कूड़ा एकत्रित करें और बाद में उसे निगम की गाड़ी या रेहडे़ में डाले। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़कों पर या दुकान की नालियों के नीचे कूड़ा डाला जायेगा तो संबंधित दुकानदार का चालान कर उस पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। किशनपुरा में राधा कुंज माॅर्निंग क्लब के प्रधान भगीरथ सेठी, मुरली खन्ना, प्रवीण आहूजा, अमन तनेजा, प्रेम अरोरा, विनोद चुघ, मुकेश ग्रोवर, सरदार हरजीत सिंह, हैदर व सिब्ते रजी आदि ने नगरायुक्त को शाॅल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया और शहर में कराये जा रहे विकास कार्यो तथा सफाई के लिए आभार जताया।
क्लब के उक्त सदस्यों ने नगरायुक्त को प्रताप मार्किट व नेहरु मार्किट में वाहनों की पार्किंग की समस्या से अवगत कराते हुए उसके समाधान की भी मांग की। जिस पर नगरायुक्त ने क्लब सदस्यों व दुकानदारों को बताया कि बहुत जल्दी जुबली पार्क में एक अस्थायी पार्किंग बनायी जा रही है जिसमें करीब पांच सौ बाईक खड़ी की जा सकेगी।