सहारनपुर। मण्डलायुक्त एवी राजमौलि ने निर्देश दिये कि ब्लॉक, तहसील, जनपद व मण्डल स्तरीय सभी अधिकारीगण अपने सीयूजी फोन को ऑन रखेंगे तथा इस पर आने वाली कॉल को रिसीव करेंगे। मण्डलायुक्त एवी राजमौलि ने आज इस आश्य का आदेश जारी करते हुए कहा कि संज्ञान में आया है कि प्रायः अधिकारियों द्वारा अपना सीयूजी नम्बर बंद रखा जाता है अथवा रिंग जाने के बाद भी उठाया नही जाता है।
उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सीयूजी नम्बर वाले मोबाईल फोन पर आने वाली कॉल्स को स्वयं उठाये तथा बैठक आदि में व्यस्त होने पर कॉल्स उठाने हेतु किसी सक्षम व्यक्ति को अधिकृत करें जो कि आने वाली कॉल्स पर प्राप्त शिकायतों को नोट करें तथा बैठक के उपरान्त कॉल्स के संबंध में अवगत कराये। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।