पत्रकारों के समक्ष घटना का खुलासा करते एसपी सिटी
लूट की कार समेत चार गाडियां व अवैध हथियार बरामद
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने लगभग आठ माह पूर्व अपहरण कर हत्या व लूट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गयी कार व तीन अन्य स्कार्पियों गाडियां व अवैध हथियार बरामद किये है। पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के सम्मुख हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि विगत् 12 मार्च को राजकुमार उर्फ राजू पुत्र बलवंत सिंह निवासी भलस्वा गाज थाना झबरेड़ा हरिद्वार जो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से अपने घर से निकला था और वापिस घर नहीं पहुंचा।
काफी इंतजार के पश्चात 14 अप्रैल को उसके भाई संजय ने थाना पटेल नगर देहरादून पर लिखित सूचना देते हुए लापता होने की तहरीर दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना गागलहेड़ी पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए मोनू त्यागी पुत्र महेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम तिवाड़ा जुनारदार थाना बेहट, मोहसिन पुत्र सत्तार निवासी ग्राम पिकी थाना देहात कोतवाली को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया।
उनसे अवैध हथियार भी बरामद किये गये। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंनें झबरेड़ा हरिद्वार के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू का लेन नं0 15 सुधीर चैधरी टर्नर रोड आजाद कालोनी पटेल नगर हरिद्वार से अपहरण कर उसकी हत्या करके गाड़ी को लूट लिया था और पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर तीन अन्य स्कार्पियों गाडियां व अवैध हथियार बरामद किये है। बदमाशों को पकडने वाली पुलिस टीम में थाना गागलहेड़ी प्रभारी भानु प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंभीर सिंह, उपनिरीक्षक सुबोध कुमार, प्रमोद कुमार, कांस्टेबल उत्तम राठी, अनुज सिरोही, रोहित राणा, विनित कुमार शामिल रहे।