महिलाओं को बैच लगाकर सम्मानित करती जिला कार्यक्रम अधिकारी
सहारनपुर। मिशन शक्ति ‘नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन’ अभियान के तहत विकास भवन के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सभागार में जनपद, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर जनसामान्य में विशिष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों (महिलाओं व बालिकाओं) को शक्ति चैम्पियन के रूप में पहचान-पत्र व बैच देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद स्तर पर महिलाओं व बालिकाओं के लिए विशेष कार्य करने वाली महिलाओं व बालिकाओं में से शक्ति योद्धा के रूप मे चयनित महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित किया गया जिसमें श्रीमती सुनीता चैधरी, श्रीमती डॉ0 ननीता चन्द्रा, श्रीमती डॉ0 नैना मिगलानी, श्रीमती दीपमाला, भारत स्काउड गाइड, बालिका दीपा, बालगृह (बालिका), बालिका अंशिका गगनेजा, नवजीवन शक्ति केन्द्र, श्रीमती डॉ0 नूतन उपाध्याय, श्रीमती अलका भारद्वाज, प्रधानाचार्य जे0बी0एस0, हिन्दु कन्या इण्टर कॉलेज, रायवाला, सहारनपुर को बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी विकास खण्ड़ों में भी कार्यक्रम आयोजित कर शक्ति चैम्पियन के रूप में पहचान पत्रध्बैच देकर सम्मानित किया गया। विकास खण्ड नकुड़ में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा श्रीमती रेखा कौशिक, बाल विकास परियोजना अधिकारी व श्रीमती अग्नेश, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सम्मानित किया गया, विकास खण्ड बलियाखेड़ी में श्रीमती संजीता यादव, श्रीमती रूपा शुक्ला, श्रीमती इन्दिरा भल्ला को सम्मानित किया गया।
विकास खण्ड रामपुर मनिहारान में खण्ड विकास अधिकारी डॉ0सी0पी0 सिंह द्वारा श्रीमती कुसुम लता, बाल विकास परियोजना अधिकारी व श्रीमती रूमन देवी, आंगनबाड़ी को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती नेहा शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र, श्रीमती रीना साहनी, सामाजिक कार्यकर्ता, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रीमती अनिता जैन, श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती नूतन उपाध्याय, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती अनिता गुप्ता, श्रीमती शोभा चैधरी, श्रीमती गरीमा रानी, श्रीमती डॉ0 आशा गोयल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, अनिता कुमारी, श्रीमती सुनिता तेजान उपस्थित रही।