मेरठ खण्ड एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए सहारनपुर में 92 मतदेय स्थालों को अनुमति
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद से मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान के लिए 92 मतदेय स्थलों को भारत निर्वाचन आयोग ने अनुमति प्रदान कर दी है। मेरठ खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए 78 मतदेय स्थलों तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए 14 मतदेय स्थलों को आयोग ने स्वीकृति दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि आयोग के अनुमोदन उपरान्त अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची के अनुसार वर्तमान मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में जनपद सहारनपुर में मेरठ खण्ड स्नातक के लिए 78 एवं मेरठ खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए 14 मतदेय स्थल हो गये है।
उन्होंने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों का विवरण देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों में सरसावा में स्थित खण्ड विकास कार्यालय सरसावा का कक्ष सं0-1, कक्ष संख्या -2 व कक्ष संख्या -3 है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार साढौली कदीम विकास खण्ड कार्यालय के कक्ष संख्या-1, 2 तथा 4, मुजफ्फराबाद विकास खण्ड कार्यालय के कमरा 1, 2, 3, 4 तथा 5,
चकहरेटी स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरा संख्या 1, 2, 3 तथा 4, मनोहरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरा संख्या 1, 2, 3 तथा 4, सहारनपुर में जम्बू विद्यालय जैन डिग्री कॉलेज गेट के पास कमरा नं0 1, 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13 तथा 14, महाराज सिंह डिग्री कॉलेज चकरोता रोड सहारनपुर कमरा नं0 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 तथा 8, गुरू नानक गल्र्स इण्टर कॉलेज गांधी पार्क कमरा नं0 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 तथा 8।
नकुड़ के खण्ड विकास कार्यालय, नकुड़ का छोटा मीटिंग हाल कक्ष सं0-1, 2, खण्ड विकास कार्यालय, नकुड़ का कक्ष सं0-3 तथा खण्ड विकास कार्यालय, नकुड़ का बडा मीटिंग हाल, कक्ष सं0-1, 2 तथा 3 शामिल है। गंगोह में खण्ड विकास कार्यालय, गंगोह का कक्ष सं0-1 (मीटिंग हाल) व कक्ष संख्या -2, 3, खण्ड विकास कार्यालय, गंगोह का कक्ष सं0-4 तथा 5, ननौता में खण्ड विकास कार्यालय, नानौता का मीटिंग हाल-1 व 2 तथा खण्ड विकास कार्यालय, नानौता का स्टाफ कक्ष एवं आंगनवाड़ी कक्ष को शामिल किया गया है।