सहारनपुर। सहारनपुर मेरठ खण्ड के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डॉ.हरविंदर कुमार ने आज संविधान दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को संविधान उद्देशिका की शपथ दिलाते हुए बाबा साहेब को नमन कर संविधान के अनुरूप कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव में अपना वोट देकर सफल बनाएं, जिससे कि बेरोजगार स्नातकों की समस्याएं सदन में उठायी जा सकें।
प्रत्याशी डॉ.हरविन्दर कुमार के चुनावी कार्यालय का जेजे पुरम कालोनी आईटीसी रोड पर धम्मचारि एसएस पाटिल व जिलाध्यक्ष सुशील बोध ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंजाब प्रदेश के बसपा प्रभारी रणधीर सिंह बेनिवाल, भारत भूषण, राम सिंह बोध, प्रणेश कुमार, डॉ.सूरजमल कर्णवाल, पार्षद नरेन्द्र, पीयूष कुमार, विनोद गौतम, बबलू गौतम, गीता देवी, सावित्री लाम्बा, सुमित्रा नौटियाल, बबली आदि मौजूद रहे। इस मौके पर संविधान दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं ने संविधान की उद्देशिका पढकर शपथ ली और बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने का संकल्प दोहराया।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...