चोरी की बाईक, अवैध अस्लाह व 6800 रूपये की नगदी बरामद
सहारनपुर। थाना तीतरो पुलिस ने माइक्रो फाइनेस कर्मचारियों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की बाईक, अवैध अस्लाह व बैग, आधार कार्ड, मोबाइल तथा 6800 रूपये नगद बरामद किये है। थाना तीतरों पुलिस ने अभियुक्त राहुल पुत्र राजवीर निवासी रादौर थाना तीतरों, जॉनी पुत्र सुरेंद्र निवासी धनवा थाना तीतरों तथा अभियुक्त अमित उर्फ मोनू पुत्र अनिल निवासी धनवा जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त राहुल के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा तीन कारतूस, अभियुक्त अमित उर्फ मोनू के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त जॉनी के कब्जे से एक चाकू बरामद तथा एक मोटर साइकिल चोरी की बरामद हुई है। इस संबंध में अभियुक्तों धारा 414 आईपीसी तथा 3ध्25 आम्र्स एक्ट व 4ध्25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किए गए हैं। अभियुक्तों ने 20 जुलाई 2020 को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हिमांशु व राहुल के साथ घटित घटना को स्वीकार किया है।
अभियुक्तों के कब्जे से माल फाइनेंस कंपनी कर्मचारी का बैग, कागजात, आधार कार्ड, मोबाइल तथा रूपये 6800 नगद बरामद हुए हैं। उक्त दोनों घटनाएं इन तीनों अभियुक्तों द्वारा मिलकर की गई। अभियुक्त अमित उर्फ मोनू सैनी पुत्र अनिल तथा अभियुक्त राहुल पुत्र राजवीर थाना तीतरों के टॉप-10 अपराधी है। इन तीनों अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।