सहारनपुर। लरनर्स एकेडमी के प्रधानाचार्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए नानौता पुलिस ने मृतक की नामजद महिला मित्र व दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार को मृतक प्रधानाचार्य अहमद हसन की मौत के तीन दिन बाद उनके भाई निजाम हैदर पुत्र जाफर हुसैन ने थाने पर तहरीर देकर 24 नवंबर को भाई के घर से लापता होने और 26 नवंबर सुबह 6.30 बजे अहमद हसन का शव शिया जामा मस्जिद के पास से मिलने की बात बताई थी।
शनिवार को मृतक के भाई निजाम हैदर ने थाने पर तहरीर दी थी, जिसमें मोहल्ले की ही एक महिला और दो अन्य लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को बाहर फेंकने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो आरोपियों द्वारा बताया गया की मृतक प्रधानाचार्य कि अचानक मृत्यु हो गई थी।
डर के कारण उन्होंने मृतक के शव को सडक किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने मौहल्ला कानूनगोयान निवासी शमशाद पुत्र अमिर हसन, मौहल्ला छत्ता निवासी मुमताज पुत्र भोलाशाह और शाईस्ता पत्नी अजीम वाकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष वीरेश पाल गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपियों से पूछताछ की गई। आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।