सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेलते दस लोग गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना कुुतुबशेर पुलिस ने गश्त के दौरान जुंआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे हजारों की नगदी व ताश के पत्ते बरामद किये। एसएसपी के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियन के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने चैकिंग के दौरान फुरकान पुत्र कमर निवासी धोबीवाल नूर मस्जिद के पास थाना मण्डी, मौ0 साकिर पुत्र समीम निवासी इन्द्रा चैक तसलीम ताहिर वाले के पास थाना मण्डी, फईम पुत्र मुस्तकीम निवासी पीरवाली गली न029 निकट बरेलियो का मदरसा छोटा थाना मण्डी, अफगान पुत्र अब्दुल मलिक निवासी गली न0 28 बरेलियो का मदरसा थाना मण्डी, शाहनवाज पुत्र सज्जाद निवासी कच्ची गढी थाना गढी पुख्ता, शामली,
वकील पुत्र शहीद अहमद निवासी महफूज गार्डन हाकमशाह पीरवाले मदरसे के पास थाना कुतुबशेर, इब्राहिम पुत्र लतीफ निवासी परानपुर वाली गली माहिपुरा थाना जनकपुरी, शहजाद पुत्र अख्तर निवासी इमरान मसूद कालोनी थाना कुतुबशेर, आबिद पुत्र अफजाल निवासी बंजारो का पुल थाना मण्डी व आकिब पुत्र आबिद निवासी चै0 परोशान अली मदरसा छोटा थाना मण्डी को मय 52 ताश के पत्ते व नगद 5200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में धारा 13 जुंआ एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।