बाबा रामदेव से विचार विमर्श करते नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह
गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए
बाबा रामदेव से नगरायुक्त ने किया विचार विमर्श
सहारनपुर। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त योग गुरू बाबा रामदेव ने नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह से वायदा किया है कि वे दिसम्बर में पुनः सहारनपुर आयेंगे और गौशालाओं के सुधार तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहारनपुर की सभी गौशालाओं का भ्रमण करेंगे और गौभक्तों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान में सहारनपुर को नम्बर वन लाने के लिए भी नगरायुक्त को बाबा ने आशीर्वाद दिया।
बाबा रामदेव शुक्रवार दोपहर जैन डिग्री काॅलेज क्षेत्र में अपने एक अनुयायी के निवास पर अचानक पहँुचे थे। वहीं नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने उनसे मुलाकात कर नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला और उसे आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में उनसे मार्गदर्शन लिया। बाबा रामदेव ने कहा कि गाय के दूध के अतिरिक्त गौमूत्र और गाय का गोबर भी मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। गौमूत्र के माध्यम से जहाँ अनेक असाध्य बीमारियों का इलाज किया जा सकता है वहीं गोबर से निर्मित उत्पादों के माध्यम से गौशालाएँ अतिरिक्त आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बाबा रामदेव से नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला का भ्रमण करने का अनुरोध किया तो उन्होंने नगरायुक्त से वायदा किया कि वे दिसम्बर महीने में पुनः सहारनपुर आयेंगे और गायों की नस्ल सुधार व गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी गौशालाओं के गौसेवकों से विचार विमर्श करेंगे तथा गौशालााओं का भ्रमण भी करेंगे।
बाबा कहा कि गाय कोई मामूली पशु नहीं है, गाय से व्यक्ति का जन्म से मृत्यु तक का रिश्ता है। उन्होंने बताया कि गाय कि पीठ पर हाथ फिराने और उसकी पीठ पर कुछ देर हाथ रखने मात्र से ही व्यक्ति के अनेक रोगों का उपचार हो जाता है।नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बाबा रामदेव को बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला में गाय के गोबर से लकड़ियां, गमले, दिये, नेम-प्लेट, अगरबत्ती,
धूप बत्ती आदि उत्पाद बनाना शुरु किया गया है और जल्दी ही गौमूत्र से रोगोपचार के लिए गौमूत्र का शोधन कर उसे प्रयोग में लाया जाएगा। बाबा रामदेव ने उन्हें अपने दिसम्बर माह में भ्रमण के दौरान इस सम्बन्ध में और अधिक टिप्स जानकारियां तथा वैज्ञानिक पद्धति से गोबर व गौमूत्र के उपयोग की जानकारी देने की बात कही। नगरायुक्त ने स्वच्छ भारत अभियान में सहारनपुर को नम्बर वन लाने के लिए भी बाबा से आशीर्वाद लिया।