पैट्रोल पम्प पर कर्मचारियों को निर्देशित करते जिला पूर्ति अधिकारी
सहारनपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में एहतियात बढ़ा दी गई है, पेट्रोल पंप पर अब बिना मास्क लगाकर पहुंचने वाले वाहन चालकों को पेट्राल और डीजल नहीं मिलेगा। डीएम अखिलेश सिंह के आदेशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर मॉस्क का प्रयोग शत-प्रतिशत अनिवार्य किया गया है।
संक्रमण से जिले को बचाने के लिए जागरूकता जरूरी है, रविवार से जिले में पेट्रोल पंप काम करने वाले कर्मी बिना मॉस्क के काम नही करेंगे। इसके साथ ही बिना मॉस्क के डीजल और पैट्रोल वाहन चालकों को नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए पैट्रोल पंप संचालकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। पेट्रोल पंपों पर सोशल डिस्टेंस बनानी होगी, कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है।