सहारनपुर। जिला चिकित्सालय में रोगियों को समुचित उपचार दिलाये जाने की मांग को लेकर भाकियू बेदी से जुड़े लोग आज मुख्य चिकित्साधिकारी से मिले और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। भाकियू बेदी के जिलाध्यक्ष शमीम अहमद के साथ संगठन कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बीएस सोढी से भेंटकर उन्हें सौंपे ज्ञापन में मांग की कि जिला चिकित्सालय में उपचार को आने वाले रोगियों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये, क्योंकि जिला चिकित्सालय में किसान, मजदूर गरीब व जरूरतमंद लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है और गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।
इस दौरान कई महिलाओं की मौत भी हो चुकी है और जिला चिकित्सालय में बिना सुविधा शुल्क के महिलाओ का प्रसव नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय के चिकित्सक उपचार से बचने के लिए अधिकांश रोगियो को हायर सैंटर रैफर कर देते है। इस मामले की जांच करायी जाये। इस दौरान साजिद गौहर, उस्मान मलिक, नफीस मलिक, आलिम मलिक, गुलजार मलिक, नंद किशोर, संतोष भारद्वाज, राकेश, इमरान, मुनीर अजमल, जुलफान, पप्पू यादव, अतुल शर्मा आदि मौजूद रहे।