सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का सम्मान कर दी भावभीनी विदाई
सहारनपुर। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मचारियों को आज भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके सेवा कार्यो को सराहा गया।
पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी डॉ.एस चन्नपा के आदेशानुसार पेंशनर्स विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मचारियों को माला पहना, शॉल ओढ़ा व उपहार भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मचारियों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विभाग में जो सेवा कार्य किया है, विभाग सदैव उसको स्मरण रखेगा।
इस दौरान उपनिरीक्षक पूरण सिंह, नरेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी सुरेश चंद को भावभीनी विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर लाइन प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव समेत पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।