सहारनपुर। बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि आगामी छह दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस तथा 15 जनवरी को पार्टी सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का जन्म दिन कोविड 19 की गाइड लाइन के मुताबिक मनाया जायेगा।
जिलाध्यक्ष योगेश कुमार आज यहां बसपा कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनपद के समस्त कोर्डिनेटर एवं पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी छह दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शासन की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा व आदर्शो को बताया जायेगा।
उन्होंने 15 जनवरी को पार्टी सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का जन्म दिन भी गाइड लाइन के अनुसार मनाया जायेगा और जो शासन के निर्देश होंगे, उन्ही का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम निर्धारित होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आहृवान करते हुए कहा कि आज केन्द्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह जनविरोधी साबित हो रही है, जिसको जगजाहिर करना होगा।
उत्तराखण्ड प्रभारी व कोर्डिनेटर नरेश गौतम व पूर्व विधायक महीपाल सिंह माजरा, कोर्डिनेटर कुलदीप बालियान, प्रभारी एस आलम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आज हर वर्ग भुगत रहा है और बेरोजगारी, मंहगाई चरम पर पहुंच चुकी है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चली है, ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह भाजपा सरकार की नीतियों को जगजाहिर करें, ताकि जनता को सच्चाई पता लग सकें। इस दौरान विकास कुमार, अनिल, पप्पू, नरेश कुमार, मौ.अरसी, मौ.वसीम अहमद, प्रताप सिंह, राजेश गुलाटी, मौ.उस्मान आदि मौजूद रहे।