स्नातक व शिक्षक निर्वाचन में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन न करें : शमसुद्दीन राईन
सहारनपुर। बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने कहा कि सर्वसमाज के लोगों को साथ लेकर कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें और स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन न करें। व्यक्तिगत आधार पर आप अपने अधिकार का प्रयोग करें।
शमसुद्दीन राईन आज यहां बसपा कार्यकर्ताओं के कैडर कैम्प को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि आगामी छह दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा और विचार गोष्ठी आयोजित कर बाबा साहेब के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम होगा। 15 जनवरी को पार्टी सुप्रीमों सुश्री मायावती का जन्म दिन कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार मनाया जायेगा।
इस अवसर पर जनकल्याण के रूप में गरीब, बेसहारा लोगों की गर्म कपडे व भोजन आदि से मदद की जायेगी। इस दौरान उन्होंने स्नातक व शिक्षक सीट पर होने वाले निर्वाचन के संबंध में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी का समर्थन न करें। केवल व्यक्तिगत आधार पर गैर राजनीतिक व्यक्ति का समर्थन करें, क्योंकि पार्टी सुप्रीमों मायावती द्वारा भी इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है।
इस दौरान उत्तराखण्ड प्रभारी कोर्डिनेटर नरेश कुमार, कोर्डिनेटर जनेश्वर प्रसाद, कुलदीप बालियान, जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, बेहट प्रभारी रईस मलिक, नकुड़ प्रभारी सोनू सैनी, नागल प्रभारी विश्वदयाल छोटन, हाजी तौसीफ, चै.मोहकम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से 2022 के चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रभारी एसआलम, चै.अबुबकर, राव बाबर, राजकुमार सैनी, रिहान खान, मौ.अरसी, मौ.अहसान, प्रताप सिंह, राजेश गुलाटी, पार्षद अनिल कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।