स्वास्थ्य शरीर से ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सम्भव: राजेन्द्र सिंह
सहरानपुर। सिविल बार एसोसिएशन के तत्वाधान में फैट 2 फिट न्यूट्रिशयन क्लब द्वारा अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक अधिवक्ताओं की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ संयुक्त रूप से सिविल बार एसोसिएसन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चैहान एवं महासचिव राजीव गुप्ता द्वारा किया गया।
अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चैहान ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सम्भव है। उन्होंने अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को अपना परीक्षण कराने का आह्वान किया। फैट 2 फिट के चेयरमैन नदीम हुसैन, फिटनेस कोच नौशाद अली, फैसल सलमानी ने अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सभी के लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए है। इस मौके पर 100 से ज्यादा अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में नरेंद्र कौशिक, अक्षय मित्र वत्सल, मुनव्वर खान अशोक पोसवाल, मनमोहन जुनेजा, फैजान अली, महेश गुप्ता, एजाज, राव खालिद, अरशद अली जैदी, जमाल साबरी, नितिन शर्मा, अभय सैनी, हेमंत मित्तल, शाह आलम का उल्लेखनीय योगदान रहा। अधिवक्ताओं का परीक्षण वरिशा, आरिफ, आजम, अयान, अमान ने किया और अधिवक्ताओं को यथा योग्य सलाह एवं सुझाव भी दिए।