वाहन चालकों की भूमिका सारथी जैसी: प्रेम चंद
सडक सुरक्षा सप्ताह में 72 वाहनों का चालान कर 1.090 लाख रूपए का जुर्माना जमा कराया
सहारनपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात पे्रमचंद ने सडक सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कहा कि सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा उपायों से सम्बन्ध में आमजन को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चालकों को सारथी समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाभारत युद्ध में श्रीकृष्ण ने सारथी की भूमिका में अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति किया उसी प्रकार चालकों को भी अपनी भूमिका एवं कर्तव्य को समझना चाहियें। सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न आरोपों में 72 वाहनों का चालान किया गया तथा 1.090 लाख रुपए प्रशमन शुल्क जमा कराया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर0पी0मिश्रा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि 22 नवम्बर को क्षेत्रिय परिवहन निगम कार्यशाला में परिवहन निगम के वाहन चालक व परिचालकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वाहन चालकों को यातायात नियमों, कोविड-19 के बचाव तथा महिला सुरक्षा व सम्मान के बारे में जागरूक किया गया। कार्याषाला में मुख्य रूप से ओवर स्पीड से बचने, हाईवें पर चिन्ह्ति ब्लैक स्पॉटों में सावधानी पूर्वक वाहन का संचालन तथा कोहरें में वाहन को नियंत्रित गति से चलाने के लिये जागरूक किया गया।
सतीश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल द्वारा बढ़ती सडक दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी तथा उनकी रोकथाम के सभी उपाय करने की अपील की गयी। वाहन चालकों को सम्बोधित करते हुये सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के0डी0 सिंह द्वारा सरकार के द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जा रहें सडक सुरक्षा सप्ताह के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया तथा यात्रियों को गन्तव्य तक सुरक्षित पहुँचाना वाहन चालकों का नैतिक दायित्व बताया गया।
आर0पी0मिश्रा ने बताया कि प्रचार वाहन द्वारा यातायात नियमों, कोविड-19 के बचाव के सम्बन्ध में जनपद मुख्यालय के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार प्रसार किया गया व उक्त के सम्बन्ध में पम्पलेट का वितरण किया गया। उपरोक्त सभी कार्यवाही में के0डी0 सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आर0पी0मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सतीश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), खेमानन्द पाण्डेय, यात्रीध्मालकर अधिकारी एवं प्रवर्तनकर्मी आदि उपस्थित रहें।