वुडन सिटी को किया कूड़ा प्रबंधन के प्रति जागरुक
घर घर स्टीकर व पम्फलेट वितरित किये, चला विशेष सफाई अभियान
सहारनपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को वार्ड 60 हयात कॉलोनी वुडन सिटी में नगर निगम, मिशन सुनहरा कल व फोर्स एनजीओ द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुणाल जैन ने की। अभियान के दौरान घर-घर जाकर पम्फलेट व स्टीकर वितरित करते हुए लोगों को कूड़ा प्रबंधन और सफाई के प्रति जागरुक किया गया।
वार्ड 60 हयात कॉलोनी में निगम अधिकारियों, मिशन सुनहरा कल व एनजीओ फोर्स के वालंटियर्स और क्षेत्रीय पार्षद हाजी शाहनवाज तथा वार्ड 56 खाता खेड़ी के पार्षद सईद अहमद ने सभी दुकानदारों और कॉलोनी वासियों से अपील की कि वे कूडा-कचरा सडकों और नालियों में न डाले, घर में डस्टबिन में एकत्रित कर गीला-सूखा कूड़ा अलग अलग कर निगम की गाड़ी या रेहड़े वाले सफाई कर्मचारी को ही दे ताकि उसे कूड़ा निस्तारण केंद्र तक पहुंचाकर उसका निस्तारण किया जा सके। लोगों को बताया गया कि उनके सहयोग से ही सहारनपुर स्वच्छता में नंबर वन आ सकता है।
अधिकारियों ने फर्नीचर कारखानों के बाहर सडक पर डाली गयी लकड़ी को तुरंत उठाने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुणाल जैन व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने लोगों को समझाते हुए कहा कि स्वच्छता समाज की सबसे बड़ी सेवा तो है ही साथ ही अपने आप और अपने परिवार को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए भी जरुरी है। अभियान के दौरान क्षेत्र में सफाई के अलावा चूना, एंटीलार्वा व सैनेटाइजर का छिडकाव भी कराया गया।
एनजीओ फोर्स के प्रोग्राम कोर्डिनेटर मौ. अर्श ने सहायक नगरायुक्त को बताया कि वुडन सिटी हयात कॉलोनी के 80 प्रतिशत घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। गीला कूड़ा वार्ड में लगाये गए कम्युनिटी कम्पोस्टर तथा बाकि सूखा कूड़ा अमन पैलेस पर बने एमआरएफ सेंटर पर पहुंचाकर कचरे का निस्तारण कराया जा रहा है।
सहायक नगरायुक्त ने फोर्स एनजीओ को बाकि घरों को भी डोर टू डोर कूड़ा प्रबंधन से जोडने पर बल देते हुए वुडन सिटी को कूड़ामुक्त आदर्श वार्ड बनाने के लिए कहा। इस दौरान निगम के एसएफआई मनोज कुमार, सफाई नायक राजा, फोर्स एनजीओ के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर मौ.अर्श, तबरेज, फील्ड कोर्डिनेटर नरेश चंद, विजय, मोनिस,विपिन, रेशमा, सीमा, अर्सी, मेहरा, सविता आदि मौजूद रहे।