सहारनपुर। जिला सत्र न्यायाधीश सर्वेश कुमार, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने आज जिला कारागार का निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और बंदियों का हाल भी जाना। जिला सत्र न्यायाधीश सर्वेश कुमार, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा आज दल बल के साथ जिला कारागार पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर बंदियो के बैरेकों के साथ-साथ मैस का भी जायजा लिया। मैस मे बनने वाले खाने की गुणवत्ता को भी बारीकी से परख बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के साथ सर्दी को मद्देनजर रखते हुए बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये और समय-समय पर उनकी जांच भी करायी जाये तथा कोविड 19 का टेस्ट भी बंदियों का कराते रहे तथा लक्षण पाये जाने पर उन्हें आइसोलेटिड करें। इस दौरान सभी अधिकारियों ने बंदियों से भी उनका हाल जाना और जिला जेल अधीक्षक को विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए।