Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

जिला कारागार का जिला जज, डीएम, एसएसपी ने किया निरीक्षण

सहारनपुर। जिला सत्र न्यायाधीश सर्वेश कुमार, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने आज जिला कारागार का निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और बंदियों का हाल भी जाना। जिला सत्र न्यायाधीश सर्वेश कुमार, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा आज दल बल के साथ जिला कारागार पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर बंदियो के बैरेकों के साथ-साथ मैस का भी जायजा लिया।  मैस मे बनने वाले खाने की गुणवत्ता को भी बारीकी से परख बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के साथ सर्दी को मद्देनजर रखते हुए बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये और समय-समय पर उनकी जांच भी करायी जाये तथा कोविड 19 का टेस्ट भी बंदियों का कराते रहे तथा लक्षण पाये जाने पर उन्हें आइसोलेटिड करें। इस दौरान सभी अधिकारियों ने बंदियों से भी उनका हाल जाना और जिला जेल अधीक्षक को विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए।

श्रमिकों की पुत्रियों को साइकिल वितरित करते विधायक किरत सिंह

  श्रमिकों की पुत्रियों को साइकिल वितरित करते विधायक किरत सिंह सहारनपुर। विधायक चैधरी किरत सिंह यने कहा कि श्रम विभाग में अधिक से अधिक श्रमिकों को पंजीकृत कर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि पंजीयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों की पुत्रियों को योजाना का लाभ देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोडने का काम करें। किरत सिंह आज यहां उप श्रमायुक्त कार्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को कक्षा 10 या कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के उपरान्त उन्हें आगे की पढ़ाई हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित कार्यशाला को सम्बोधिंत कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर सरकार द्वारा ’मिशन शक्ति अभियान’ (महिला सशक्तिकरण) के तहत 27 निर्माण श्रमिक लाभार्थियों की पुत्रियों को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत साइकिल वितरण के अतिरिक्त अन्य योजनाओं यथा बालिका मदद योजना, शिशु हितलाभ योजना, मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना में 5-5 लाभार्थि...

निराश्रित एवं गरीब असहाय बालिकाओं की समस्याओं के निदान को हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए: निशा सिंह

  निराश्रित एवं गरीब असहाय बालिकाओं की समस्याओं के निदान को हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए: निशा सिंह सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती निशा सिंह ने कहा कि निराश्रित एवं गरीब असहाय बालिकाओं की समस्याओं के निदान को हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को जीवन स्तर सुधारने में मदद मिल सकती है। इसके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले हमें इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा बेसहरा और गरीब बालिकाओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए।  इसके लिए सभी को पहल करने की आवश्यकता हैं। श्रीमती निशा सिंह आज यहां बाल गृह (बालिका) चक हरेटी में रहने वाली निराश्रित एवं गरीब असहाय बालिकाओं को शीतलहर से बचाव हेतु कम्बल वितरित कर रही थी। उन्होने कहा कि बालिकाओं को ठण्ड से बचाव हेतु हर सम्भव प्रयास किये जायें। उन्होने कहा कि बालिका गृह में कोविड-19 की गाईडलाईन का पूर्णतः पालन किया जाये। उन्होने कुल 37 बालिकाओं को कम्बल का वितरण किया और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बालगृह प्रबंधन बालिकाओ...

बसपा पार्षद दल के नेता पद से हटाने पर भडके सरदार चन्द्रजीत सिंह निक्कू

जिलाध्यक्ष के फैसले को बताया गैर संवैधानिक सहारनपुर। बसपा पार्षद दल के नेता एवं वार्ड 15 के पार्षद सरदार चन्द्रजीत सिंह निक्कू ने बसपा पार्षद दल के नेता से हटाये जाने पर जिलाध्यक्ष के प्रति तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पदमुक्त करने का अधिकार नही है, यह केवल बसपा के पार्षदों द्वारा ही किया जा सकता है। आज जिस प्रकार से पार्टी में गतिरोध चल रहा है, वह पार्टी के हित में नहीं है और इसके दूरगामी परिणाम गंभीर हो सकते है। बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार द्वारा बसपा पार्षद दल नेता से हटाये जाने पर पार्षद स.चन्द्रजीत सिंह निक्कू ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष योगेश कुमार को संवैधानिक अधिकार का भी ज्ञान नही है। हालांकि योगेश कुमार के पिता जगपाल सिंह तीन बार विधायक भी रह चुके है और उन्हें पता है कि किसी दल के नेता को हटाये जाने क्या संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि पार्षद दल के नेता पद से हटाये जाने के लिए पहले बसपा पार्षदों की बैठक बुलायी जानी चाहिए थी, उसके बाद ही उन्हें पदमुक्त करने के लिए उनको विश्वास में लिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा न कर उन्हें ...

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी कार्यालय पर करूंगी भूख हड़ताल

सहारनपुर। दबंग व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा मकान व सम्पत्ति पर कब्जा करने के मामले में थाना मण्डी पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से हतोत्साहित एक पीडि़त महिला ने कहा कि शीघ्र ही पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार न की गयी, तो वह परिवार सहित एसएसपी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होगी। थाना मण्डी क्षेत्रान्तर्गत खाताखेड़ी निवासी श्रीमती नजराना साबरी पत्नी मौ.इस्लाम ने घंटाघर चैक स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रदीप शर्मा पुत्र मामचंद शर्मा निवासी 6ध्727 ब्रज विहार कालोनी तोता चैक के पास भूतेश्वर मंदिर रोड, कोतवाली मण्डी, सहारनपुर, जसवंत नेहरा पुत्र दुनीराम, तुलचंद राम आदि से उसकी मुलाकात व्यापार के संबंध में हुई थी, जिन्होंने उसे विश्वास में लेकर कारोबार की जानकारी हासिल की और बाजार से मोटी धनराशि उसके नाम पर एकत्रित कर उसे कर्ज में फंसा दिया और वह उसके मकान व कारोबार को भी कब्जा करना चाहते है।  उन्होंने प्रदीप शर्मा पर हवाला काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह काले धन को सफेद करने का काम भी करते है और वह एक शातिर किस्म के अपरा...

कल से शुरु हो जायेगी कुर्की व संपत्ति सील की कार्रवाई

कुर्की व सील के बाद देना होगा 10 प्रतिशत अतिरिक्त बकायादारों के पास बस आज का दिन बाकि सहारनपुर। जिन बकायादारों की ओर निगम का टैक्स बकाया है उनके लिए केवल आज का दिन शेष है, कल यानि एक जनवरी से नगर निगम बकायादारों की संपत्ति सील करने और कुर्की की कार्रवाई शुरु कर देगा। उधर बकायादारों की सुविधा के लिए निगम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में वसूली कैंप लगाकर टैक्स वसूली की जा रही है। गत तीन दिनों में ही निगम द्वारा करीब 55 लाख रुपया टैक्स वसूला गया है।  नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम के अधिकारियों ने कुर्की व संपत्ति सील की कार्रवाई के लिए बकायादारों, विशेषकर बड़े बकायादारों की सूची को अंतिम रुप दे दिया है। कर अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि ऐसे बकायादारों के पास टैक्स जमा कराने के लिए केवल आज का दिन शेष है जिन्होंने पिछले कई वर्ष से टैक्स जमा नहीं कराया है या जो बड़े बकायादार है। उन्होंने बताया कि ऐसे बकायादारों की संपति सील करने व कुर्की की कार्रवाई एक जनवरी से शुरु कर दी जायेगी, जबकि सामान्य बकायादारों के लिए महानगर में टैक्स वसूली के लिए वसूली कैंप लगाकर टैक्स वसूलने का सिलसिला जारी र...

आत्मा योजना के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन

सहारनपुर।   राणा तकनीकी सहायक ने किसानों को फसल अवशेष प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी श्री अंचल पोसवाल तकनीकी सहायक ने पशुओं के पालन-पोषण के  बिन्दुओं पर प्रकाश डाला देवेंद्र कुमार तकनीकी सहायक ने कृषि यंत्रों के बारे में प्रकाश डाला श्री जब्बार खान मृदा विश्लेषक ने मृदा उर्वरता के महत्व को बताते हुए अपनी मिट्टी की जांच कराने की सलाह कृषकों को दी श्री यशवीर सिंह SMS  ने किसानों को डीकम्पोजर के फायदे बताए इसके प्रयोग करने की प्रक्रिया को बताया  और इसका प्रयोग किसान के लिए एक रामबाण है डीकम्पोजर का प्रयोग शुरू से लेकर फसल तैयार होने तक प्रयोग किया जाता है प्रगतिशील किसान ने जैविक खेती के बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए  बताया कि गौ मूत्र व गोबर का प्रयोग करके जैविक फसल तैयार करके प्रयोग करने से मनुष्य को होने वाली बीमारीयो से छुटकारा मिल जाएगा श्री सुरेन्द्र सिंह Ado pp ने कृषि रक्षा रसायन और बीज गोदाम पर मिलने वाले बीज और उन पर सब्सिडी की जानकारी दी श्री सुतेन्द्र सिंह जी ने सरकार द्वारा चयनित माडल ग्रामो में प्रदर्शन और प्रशिक्षण की जानकारी दी श्री नेपाल सिंह btm श...

विशाल विहार व नवीन नगर में चली निगम की जेसीबी और हथौड़ा

दो दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण के मामलों में की गई कार्रवाई सहारनपुर। नगर निगम द्वारा बुधवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। विशाल विहार में 22 घरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घर के बाहर बनाये गए रैम्प व दीवारें आदि तोड़ी गयी और भविष्य में अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। तहसील दिवस में कुछ लोगों द्वारा विशाल विहार में सडकों पर रैंप तथा दीवार बनाकर अतिक्रमण करने की शिकायत की गयी थी। इस पर बुधवार को सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में प्रवर्तनदल ने जेसीबी के साथ विशाल विहार पहुंचकर अतिक्रमण हटाना शुरु किया तो क्षेत्र के लोगों में हडकंप मच गया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि अनेक लोगों ने सडकों पर अपने सीवर टैंक बना रखे थे और उन्हें ढंकने के लिए उनके ऊपर रैंप बना लिए थे या उन्हें चारदीवारी से कवर कर अतिक्रमण कर लिया गया था।  उन्होंने बताया कि ऐसे 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया है और चेतावनी दी गयी है कि यदि उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई के द...

गुर्जर महासभा ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

सहारनपुर। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने वाहनों से जाति सूचक शब्द हटाने के जारी किए गए आदेशों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय सेना में जाति के आधार पर बनायी गयी रेजीमेंट को समाप्त किया जाये और सरकार द्वारा मांगे जाने वाले आवेदन पत्रों से जाति का कॉलम हटाया जाये। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार यह कदम नहीं उठाती, तब तक प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये जाति सूचक आदेश पर रोक लगायी जाये। ऐसा नहीं किया गया, तो गुर्जर महासभा आंदोलन करने को मजबूर होगा। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा एवं गुर्जर आर्मी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर पहुंचे और जिला प्रशासन के अधिकारियों से भेंट कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आदेशानुसार जातिगत व्यवस्था को कम करने की दिशा में जो पहल की गयी है, वह सराहनीय है और वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखे होने पर कानून कार्रवाई करने के निर्देश दिये है,  वह सराहनीय है, लेकिन सभी लोग जानते है कि भारतीय सेना में अंग्रेजों द्वारा जाति धर्म के आधार पर बनायी गयी रेजीमेंट आजादी के बाद से भी चली आ रही है और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा नौकरी व अन्य...

सपा व्यापार सभा के हरपाल जिलाध्यक्ष व अनुराग बने महानगर अध्यक्ष

सहारनपुर। सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग ने आज हरपाल सिंह वर्मा को व्यापार सभा का जिलाध्यक्ष व अनुराग मलिक को महानगर अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि नोटबंदी, जीएसटी जैसे फैसलों से व्यापारियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार ने बर्बादी के मुहाने पर ला दिया है। जिससे अब व्यापारी केवल सपा की ओर से आशा भरी निगाहों से देख रहा है और 2022 को होने वाले विस चुनाव में वह सपा का समर्थन करेगा। चकरौता रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर आज पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग ने हरपाल सिंह वर्मा को व्यापार सभा का जिलाध्यक्ष व अनुराग मलिक को महानगर अध्यक्ष, अनुज गुप्ता को जिला महामंत्री, नवीन सिंघल को महानगर महामंत्री बनाया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा ही व्यापारियों की सच्ची हितैषी है, क्योंकि उसने अपने कार्यकाल के दौरान व्यापारियो को विभिन्न तरह की योजनाओं से लाभान्वित किया। जिसको आज भी व्यापारी वर्ग याद करता ह...

अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

निशानदेही पर चोरी की 10 बाईके बरामद सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार उनकी निशानदेही पर चोरी की 10 बाईके एवं अवैध हथियार बरामद किये है। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर विनित भटनागर ने वाहन चोर गिरोह के पकड़े गए सदस्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के आदेशानुसार जनपद में वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ बेहट के निर्देशन में थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने सूचना के आधार पर सौलानी नदी पुल सतपुरा पर चैकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।  पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम जौनी पुत्र राजेन्द्र, नवीन पुत्र विजेन्द्र निवासीगण ग्राम सतपुरा थाना बिहारीगढ़ व यशवंत उर्फ मंगलू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम खुशहालीपुर थाना बिहारीगढ़ बताये। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 बाईके, अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, चाकू बरामद किये गये। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में जौनी ने बताया कि वह मोटर साइकिल मिस्त्री है और अपने साथी नवीन व मंगलू के साथ...

कोविड वैक्सीनेशन अभियान के लिए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूप स्थापित

कंट्रोल रूम के संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति गठित सहारनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीएस सोढी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के लिए जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आगामी माह में संचालित होने वाले कोविड वैक्सीनेशन अभियान हेतु जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।  उन्होने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी कन्ट्रोल रूम के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस), अध्यक्ष आईएमए, जिला सूचना अधिकारी, नोडल अधिकारी (एनयूएचएम), एसएमओ, एनपीएसपी, डीएमसी यूनिसेफ एवं कोर, डीएफपीएस, यूपीटीएसयू तथा वीसीसीएम यूएनडीपी सदस्य होंगे। डॉ. बीएस सोढी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0132-2716204 रहेगा। उन्होने कहा कि कन्ट्रोल रूम द्वारा टीकाकरण की तैयारी तथा कार्यक्रम की समीक्षा नियमित रूप से की जायेगी तथा एईएफआई प्रबन्धन, मीडिया मैनेजमे...

एसकेएस मैमोरियल ट्रस्ट ने मेयर संजीव वालिया , नगरायुक्त ज्ञानेन्द्रसिंह व अभय सैनी एडवाकेट को किया सम्मानित

सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया ने कहा है कि यदि स्वच्छता में सहारनपुर नंबर वन आया तो देशभर के बड़े उद्योग भी सहारनपुर आयेंगे और रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त होंगे। उस स्थिति में सहारनपुर से किसी को पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां के साहित्यकारों के नाम से भी सहारनपुर को देशभर में जाना जाता है। उनके साहित्य को संरक्षित करना हमारा दायित्व है। सहारनपुर के सब साहित्यकारों का साहित्य निगम की ई-लायबे्ररी में रखा जायेगा और प्रमुख साहित्यकारों के तैल चित्र भी निगम लायब्रेरी में लगाये जायेंगे। मेयर संजीव वालिया यहां पैरामाउंट में श्री कृष्ण शलभ मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। ट्रस्ट द्वारा सहारनपुर के विकास के लिए मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह तथा सहारनपुर बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभय सैनी को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। उक्त तीनों सम्मानित अतिथियों को कृष्ण शलभ का साहित्य भी भेंट किया गया। इसके अतिरिक्त सैनी सभा के पूर्व अध्यक्ष वयोवृद्ध समाजसेवी चै. विजय सिंह मुखिया का भी शॉल ओढ़ाकर विशेष सम्मान किया गया। समारोह ...

शुगर मिल में रात्रि विश्राम के लिए किसानों को समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उत्तम शुगर मिल का किया औचक निरीक्षण सहारनपुर। ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी नकुड़ हिमांशु नागपाल ने उत्तम शुगर मिल, नकुड़ में किसानों के रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताते हुए सम्बंधिंत को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने शुगर मिल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को ठहरने के समुचित व्यवस्था के साथ साफ-सफाई तथा बिस्तर की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए। हिमांशु नागपाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने देर रात 12 बजे उत्तम शुगर मिल पहुंचे और किसानों के विश्राम हेतु बनाए गए स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने शुगर मिल परिसर में किसानों को पर्याप्त मात्रा में आलवा व बिस्तर उपलब्ध न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में किसानों का कोई उत्पीडन ना हो।  उन्होने कहा कि किसानों को रात्रि रहने खाने पीने और अलाव आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी ने चीनी मिल परिसर में मौजूद किसानों से मिलकर उनकी समस्या को भी जाना और किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उनसे मोबाइल पर सम्पर्क करन...

बच्चों को तत्काल स्वेटर वितरण कराये जाए: हिमांशु नागपाल

सहारनपुर। ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी नकुड़ हिमांशु नागपाल द्वारा आज बीआरसी कार्यालय नकुड का औचक निरीक्षण के दौरान लेखाकर अनुपस्थित मिलने पर उनका स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को शत-प्रतिशत स्वेटर वितरण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल स्वेटर वितरण करने के निर्देश दिए। हिमांशु नागपाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि समय से कार्यालय आना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालय में अनुपस्थित लेखाकार पुरूषोत्तम कुमार के अनुपस्थित रहने पर नारजगी व्यक्त की। उन्होंने बी.आर.सी. में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था न होने पर सम्बधिंत को फटकार लगाई। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी, नकुड़ को तत्काल समुचित सफाई व्यवस्था के साथ ही कार्यालय में कोविड-19 की गाईडलाईन का अनुपानल कराये जाने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी नकुड़ ने आज सुबह 10ः40 बजे नकुड़ बी.आर.सी. का औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालध की सघन जांच की। उन्होंने उपिस्थत कर्मचारियों ने उप जिलाधिकारी  को बताया कि 15958 स्वेटर की मांग के सापेक्ष 13560 स्वे...

पंतजलि मेगा स्टोर का शुभारंभ करने जाते योग गुरू बाबा रामदेव

किसान और सरकार मिलकर समस्या का करें निस्तारण: बाबा रामदेव सहारनपुर। योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि किसानों का अतिसंवेदनशील मुद्दा है, जिस पर सरकार को गंभीरता से इसका हल निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को लम्बा न किया जाये, बल्कि कुछ सरकार को और कुछ किसानों को मिलकर इस समस्या का निस्तारण कर इस गतिरोध को समाप्त करना चाहिए, क्योंकि देश का अन्नदाता अत्याधिक महत्वपूर्ण है और सरकार जो कृषि क्षेत्र में क्रान्ति लाना चाहती है, उसको भी समझना चाहिए। योग गुरू बाबा रामदेव आज यहां पंतजलि के कोर्ट रोड स्थित मेगा स्टोर के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने किसान आंदोलन को संवेदनशील मुद्दा बताते हुए कहा कि आंदोलन दोंनो ओर से लम्बा होता जा रहा है, ऐसे में सरकार को गतिरोध समाप्त करने की पहल करनी चाहिए और कुछ बातें आंदोलित किसानों की सरकार मानें और कुछ बातें किसान सरकार की मानें, तभी इस आंदोलन को समाप्त किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि अन्नदाता का किसी रूप में तिरस्कार नहीं होना चाहिए और सरकार कृषि क्षेत्र की क्रान्ति में जो नया आयाम स्थापित करना चाहती है, उसकी भी पहल होनी ...

दहेज हत्या के मामले मेेें महिला समेत तीन लोगों को दस वर्ष का कारावास

सहारनपुर। दहेज हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से एक महिला समेत तीन लोगों को दस वर्ष का कारावास व 15 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनायी गयी। गौरतलब रहे कि थाना कोतवाली भगवानपुर जिला हरिद्वार के ग्राम डाडा निवासी यशपाल सिंह पुत्र सोढल सिंह ने थाना गागलहेड़ी पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि दीपक पुत्र लच्छी राम, सुरेश पुत्र जहारू, श्रीमती ज्ञानो पत्नी सुरेश निवासीगण चुनहेटी शेख थाना गागलहेड़ी द्वारा मिट्टी तेल डालकर उनकी पुत्री रूपा की दहेज उत्पीडन के चलते हत्या कर दी गयी है,  जिस पर पुलिस द्वारा दहेज प्रतिशोध अधिनियम के चलते विभिन्न धाराओं में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके सुनवाई न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 12 में विचाराधीन थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा के निर्देशन में थाना स्तर पर की गयी सशक्त पैरवी एवं प्रयासों के चलते आज अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय कक्ष संख्या 12 द्वारा दीपक पुत्र लच्छी राम, सुरेश पुत्र जहारू, ज्ञानो पत्नी सुरेश को दोषी पाते हुए दस वर्ष की कारावास व 15 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

लीज पर जमीन के मामले में ठगी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

सहारनपुर। लीज पर जमीन लेने के मामले में ठगी करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर पीडितों ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत डीएसओ कम्पाउंड निवासी राजेश पाल पुत्र धर्म सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि लगभग 40 बीघा भूमि विजयपाल सिंह राणा पुत्र महीपाल सिंह राणा निवासी ग्राम फरीदपुर उर्फ माण्डुवाला थाना फतेहपुर ने उस जमीन को लीज पर दिलाने के लिए बात की और बताया कि बाहर की कम्पनी है, जिसका नाम लालगंज पावर प्राइवेट लिमिटेड है, जिसके उच्चाधिकारियों से विजयपाल ने अपने संबंध में बताते हुए उस जमीन को 27 वर्ष के लिए पट्टे पर दिये जाने की बात कही। और सारा मामला तहसील बेहट के प्रांगण में संपन्न हुआ, वहीं पर 8500 रूपये प्रति बीघा प्रति वर्ष और 3 वर्ष पश्चात लीज की रकम में वृद्धि किए जाने की बात तय की गयी।  27 जनवरी 2020 को तहसील बेहट में सभी दस्तावेज निबन्धन किया गया और डीड भी तैयार की गयी। उन्होने कहा कि इस मामले में कम्पनी भोले भाले किसानों को अपने चंगुल में फंसाकर बैंक से लोन लेते है और सरकार के प्रोजेक्ट के बहा...

किसान, मजदूर व दलित की समस्याओं को मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर। किसान, मजदूर दलित व पीडित शोषित समाज की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल मण्डलायुक्त से मिला और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र मनिनवाल की अगुवाई में प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डलायुक्त से उनके कार्यालय में भेंट की।  उन्होंने मण्डलायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस सदैव कमजोर, दलित, किसान मजदूर, शोषित पीडित के साथ खड़ी हुयी है और उन्हें न्याय दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार इन वर्गो का आर्थिक व मानसिक शोषण करने पर आमदा है, जिस कारण देश का किसान देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलनरत है।  लेकिन केन्द्र सरकार कुम्भकर्ण की नींद सोयी हुयी है और वह किसानों के प्रति संवेदनहीन बनी हुयी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार चंद पूंजीपतियों के हित के लिए कार्य कर आम जनता का शोषण करने पर आमदा है, जिस कारण आज देश के किसान को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।  उन्होंने मण्डलायुक्त से मांग करते हुए कहा कि किसानों के शोषण की जांच कराकर उन्हें न्याय दिलाया जाये और दोषियों के खिलाफ उचित कार्...

राजकुमार राजू बने व्यापार मंडल के संरक्षक व पंकज मदनूकी बने जिला मंत्री

सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजकुमार राजू को जिला संरक्षक व पंकज मदनूकी को जिला मंत्री बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि खुदरा व्यापारी सुरक्षित नहीं है, ऐसे में सरकार व्यापारियों को राहत पैकेज देने का काम करें। साथ ही लॉकडाउन अवधि के तीन माह के विद्युत बिल व बैंकों के ऋण के ब्याज भी माफ किए जाये। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग नगर के कलेक्टे्रट तिराहे स्थित एक प्रतिष्ठान में व्यापारियों की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजकुमार राजू को जिला संरक्षक व पंकज मदनूकी को जिला मंत्री बनाने की घोषणा करते कहा कि व्यापारियों की एकता के बल पर उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सरकार के सम्मुख रखा है, जिसमें प्रमुखता से खुदरा व्यापारियों की मांगों को उठाया गया है, क्योंकि आज खुदरा व्यापारी सुरक्षित नही है, ऐसे में सरकार उन्हें राहत पैकेज देने का काम करें।  साथ ही लॉकडाउन की अवधि के दौरान विद्युत बिल एवं बैंकों से लिये गये ऋण का ब्याज माफ करने तथा 60 साल से ऊपर के व्यापारी को पेंशन...

नगरायुक्त की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच हुयी समझौता वार्ता

नगर निगम में सफाई कर्मियों व लिपिक के बीच समझौता वार्ता कराते अधिकारी सफाई कर्मचारियों व लिपिक के विवाद का हुआ पटाक्षेप सहारनपुर। नगर निगम के सफाई कर्मियों व लिपिक के बीच विगत् दिवस हुए विवाद का आज आपसी सुलह समझौते के आधार पर पटाक्षेप करा दिया गया। नगरायुक्त की मध्यस्थता में हुयी वार्ता में मामले का निपटारा करा दिया गया। साथ ही सफाई कर्मियों की लम्बित समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कराये जाने का आश्वासन भी दिया गया। इससे पूर्व सफाई कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना भी दिया। उल्लेखनीय है कि विगत् दिवस नगर निगम की लिपिक सुनीता व निगम सफाई कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी ओर विवाद इतना बढ़ा था कि दोनेां पक्षों की ओर से थाना कुतुबशेर पर तहरीर देते हुए रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी जिसमें सफाई कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया था, जिसको लेकर आज सफाई संगठनों ने आज हड़ताल की घोषणा भी की थी।  जिस पर आज सुबह सफाई कर्मचारी निगम कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों के साथ-साथ मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में प्रदर्शन कर धरना दिया। इसी बीच ...

आईआईए महिला विंग कमेटी में 12 महिला उद्यमियों ने की संस्था सदस्यता

सहारनपुर। महिला उद्यमियो को प्रोत्साहित किए जाने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर द्वारा गठित महिला विंग में आज 12 महिला उद्यमियों को संगठन की सदस्यता ग्रहण करा उनकी हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया गया। प्रताप मार्केट स्थित आईआईए भवन में चैप्टर चेयरमैन रविंद्र मिगलानी ने 12 नई महिला उद्यमियों को सदस्यता ग्रहण करायी। रविंद्र मिगलानी ने सभी 12 महिला उद्यमियों का स्वागत करते हुए संस्था की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिला उद्यमियों को बताया कि उनके जुडने से संस्था को मजबूती मिलेगी।  उन्होंने बताया कि इससे पूर्व संस्था में मात्र एक महिला उद्यमी श्रीमती सुषमा बजाज पिछले 25 वर्षों से जुड़ी हुई थी, लेकिन यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे कार्यकाल में महिला विंग का गठन किया गया और आज संस्था के साथ अन्य कई महिला उद्यमी जुड़ी है, निश्चित रूप से वह संगठन की मजबूती में अपना योगदान देगी। उन्होंने महिला विंग की संयोजक श्रीमती सुषमा बजाज, सहसंयोजक शैली साहनी एवं रश्मि टेरेंस का आभार जताया। महासचिव राजेश सपरा ने भी संस्था के साथ जुड़ी 12 महिला उद्यमियों का...

पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह का जन्म दिवस किसान सम्मान दिवस के रूप में मनेंगा

आई.टी.आई. परिसर में किसान मेला और रबी उत्पादकाता गोष्ठी का आयोजन होगा सहारनपुर। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर  को किसान सम्मान दिवस के रूप में गरिमापूर्ण तरीके के साथ मनाया जायेगा।  जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि आत्मा योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला व रबी उत्पादकता गोष्ठी-2020 का आयोजन भी किसान सम्मान दिवस के अवसर पर 23 दिसम्बर 2020 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई मैदान में कराया जायेगा।  उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कृषि तथा सहयोगी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, कृषकों सहित निर्धारित समय पर कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय पुंवारका में 23 से 25 दिसम्बर 2020 तक तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह तथा सुपर मार्किट पुल जोगियान पर व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते निगम अधिकारी

गंदगी फैलाने वाले 15 दुकानदारों पर जुर्माना फुटपाथ कराये जायेंगे खाली, अतिक्रमणकारी दुकानदारों का सामान होगा जब्त सहारनपुर। नगर निगम अधिकारियों ने सोमवार को कूड़ा कचरा सडक पर न डालने तथा दुकानों के सामने गंदगी न फैलाने के लिए पुल जोगियान के दुकानदारों को समझाते हुए जागरुकता अभियान चलाया और पंद्रह दुकानदारों पर आठ हजार रुपये से अधिक का जुर्माना किया। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर तीन के ओजपुरा क्षेत्र में भी विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर सोमवार को पुल जोगियान से नवाबगंज चैक तक दुकानदारों को एक जागरुकता अभियान चलाकर उन्हें सडक पर कूड़ा न डालकर डस्टबिन में कूड़ा एकत्रित करने के लिए जागरुक किया गया। दुकानदारों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वे अपनी डस्टबिन का कूड़ा निगम की गाड़ी में ही डाले। सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुणाल जैन व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने सुपर  मार्किट के दुकानदारों को समझाया कि नगर निगम सहारनपुर को कूड़ा मुक्त कर स्वच्छता में नंबर वन लाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है और ये तभी संभव होगा जब सभी दुकानदारों और नागरिकों का सहयो...

दलित समाज की समस्याओं का नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर। दलित समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओं ने आज मण्डलायुक्त को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंप कार्रवाई किए जाने की मांग की। आजाद समाज पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिल्ली रोड स्थित मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचे और ग्राम बालाचोर में दलित समुदाय के लोगों का रास्ते का पानी दूसरी दिशा में किए जाने के मामले का मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी को सौंपते हुए बताया कि वह इस मामले को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त से मिल चुके है, लेकिन उसके बावजूद भी गांव में दबंग प्रवृत्ति के लोग भाजपा नेता व पुलिस के संरक्षण में पानी की निकासी को दूसरी दिशा में मोडने का काम कर रहे है, जिसको लेकर गांव में तनाव बना हुआ है और यह कभी भी विवाद का कारण बन सकता है।  इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत बुड्ढाखेड़ा पुंडीर, परगना हरोड़ा द्वारा पारितपुर में भूमिहीन मजदूरों को आसामी पट्टे के मामले में बताया कि कुछ समय पूर्व यह पट्टे सरकार द्वारा गरीब, बेसहारा, भूमिहिन मजदूरो को आवंटित किए गए...

पशुओं को नशीले पदार्थ खिलाकर मारने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने 8 पशु चोर किये गिरफ्तार, गुड, कील, फास्फाइड, नीला थोथा आदि बरामद सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने गांव व कस्बों में पशुओं को गुड़ मे जहर व कील आदि खिलाकर मारकर सस्ते दामों में मृत पशुओं को खरीदने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे गुड़, कील, एल्युमिनियम, फास्फाइड, नीला थोथा, तिल, चाकू व थैले बरामद किये है। जनपद के विभिन्न गांवों व कस्बों के खेतों में बंधे पशुओं को मौत का शिकार बनाने वाले गिरोह के आठ सदस्यों का भंडाफोड़ कर थाना मण्डी पुलिस ने सूचना के आधार पर गुल सनव्वर व नदीम पुत्रगण अनवर मुरदरी, आजम कुरैशी पुत्र अनवर कुरैशी, मुनव्वर पुत्र अनवर कुरैशी, शाहरूख पुत्र नवाब निवासी कमेला कालोनी, अरशद पुत्र इस्लाम निवासी एकता कालोनी, तासीन पुत्र मौहम्मद राशिद निवासी चांद कालोनी हलवाई आम मस्जिद के पास, जाकिर पुत्र मीरहसन निवासी गंगोह को गिरफ्तार किया है।  थाना मण्डी प्रभारी विजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी मिलकर आवारा पशुओं को गुड में नीला थोथा, कील कांटेदार, डिबली, एल्युमिनियम, फास्फाइड मिलाकर देते थे तथा पशुओं के मर जाने पर उसके मांस को बाजारों में बेचकर उच...

पुलिस ने बाईक शोरूम में हुयी चोरी का किया खुलाास, 3 चोर गिरफ्तार

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 20 बाईके बरामद सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने विगत् दिनों पेपर मिल रोड स्थित टीवीएस शोरूम पर हुयी चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 20 बाईके बरामद की है। पकड़े गए तीनो आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बाईक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विगत् दिवस सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पेपर मिल रोड स्थित टीवीएस शोरूम के ताले तोड़ लगभग 10 दिन पूर्व दो अपाची बाईको को चुरा लिया गया था, जिसका मुकदमा सदर बाजार कोतवाली में दर्ज कराया गया था।  एसएसपी ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम व सदर बाजार कोतवाली पुलिस को लगाया गया था, जिस पर मिली सूचना के आधार पर दोनों ही टीमों ने भट्टा कालोनी तिराहा मेन रोड से आज लगभग साढ़े 10 बजे संदिग्ध परिस्थतियों में छिपे तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया।  पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम इसरार अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी इस्लाम नगर बुढ़े बाबू ...

निगम ने मानकमऊ में 40 लाख की जमीन कब्जा मुक्त करायी

एक पूर्व प्रधान ही कर रहा था निगम की जमीन पर खेती सहारनपुर। निगम की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के अभियान के तहत सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में नगर निगम ने पुलिस बल साथ लेकर मानकमऊ में कब्जाधारियों के कब्जे से करीब 40 लाख रुपये मूल्य की जमीन मुक्त करायी। प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल नेगी के मुताबिक चकरोड़ की कुछ जमीन पर एक पूर्व प्रधान ही कब्जा किये हुआ था। नगरायुक्त के निर्देश पर निगम की जमीनों से कब्जा हटाने का काम आज भी जारी रहा। नगर निगम की मानकमऊ स्थित खसरा नंबर 623 चकरोड़ की काफी कीमती जमीन पर एक पूर्व प्रधान खेती कर रहा था। जमीन की क्षेत्रीय लेखपाल एसडीए व निगम के लेखपालों द्वारा पैमाइश की गयी तो उक्त जमीन को निगम की संपत्ति पाया गया। इस पर निगम अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उसे कब्जा मुक्त कराया।  इसके अलावा इसी खसरा नंबर जुड़ी खसरा नंबर 613 व खसरा नंबर 614 की कुछ भूमि पर भी कुछ लोगों ने कब्जा मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपये है। नगरायुक्त ज्ञानेन...

दस हजार से बड़े बकायादारों पर नये साल से कुर्की की कार्रवाई

वसूली कैंप लगाकर बकायादारों से की सात लाख की वसूली टैक्स वसूली के लिए बकायादारों के घरों पर दस्तक भी हुयी तेज सहारनपुर। दस हजार रुपये या उससे अधिक रकम के बकायादारों के खिलाफ एक जनवरी से कुर्की की कार्रवाई शुरु की जायेगी। 31 दिसंबर तक यदि बकायादार बकाया टैक्स जमा करायेंगे तो इस साल के टैक्स पर उन्हें 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में निगम द्वारा वसूली कैंप लगाकर तथा बकायादारों के घरों पर वसूली दस्तक देकर करीब सात लाख रुपये की वसूली की है। नगर निगम ने नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर भवन स्वामियों व अन्य बकायादारों से टैक्स वसूली अभियान तेज़ कर दिया है। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र ंिसंह ने बकायादारों को चेतावनी दी है कि या तो वे 31 दिसंबर तक अपना बकाया टैक्स जमा करा दें अन्यथा एक जनवरी से दस हजार तथा उससे बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। निगम ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में वसूली कैंप लगाकर तथा बकायादारों के घरों पर वसूली दस्तक देकर करीब सात लाख रुपये की वसूली की है। निगम द्वारा वसूली के लिए शुरु किये गए अभियान के...

राजपूत ज्वैलर्स की ऊपरी मंजिल पर लगी आग से मची अफरा-तफरी

दुकान में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी सहारनपुर। नगर के अति व्यस्तम क्षेत्र सर्राफा बाजार में आज राजपूत ज्वैलसे की ऊपरी मंजिल पर लगी आग से अफरा तफरी मच गयी। अग्निशमन विभाग के दकमल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और जनहानि न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अति व्यस्तम क्षेत्र सर्राफा बाजार स्थित राजपूत ज्वैलर्स की ऊपरी मंजिल पर आज अचानक ही आग लग गयी। आग से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर दुकान स्वामी व अन्य दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।  बताया जाता है कि सर्राफा बाजार स्थित भगवान की प्रतिमा के ठीक सामने राजपूत ज्वैलर्स के नाम से सर्राफे की दुकान है और आज सुबह अचानक ही दुकान की ऊपरी मंजिल पर आग लग गयी। जिसको देख पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।  इसी बीच नगर कोतवाली पुलिस व अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी गयी। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और संकीर्ण बाजार होने के कारण अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी गाडी के साथ भारी मशक्कत के बीच बाजार में पहुंचे और घंटों की ...

आजाद समाज पार्टी ने की नये पदाधिकारियों की घोषणा

सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह ने आज संगठन का विस्तार करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें, जिससे कि पंचायत चुनाव में पार्टी जीत हासिल कर सकें। दिल्ली रोड स्थित मण्डल कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह ने मनमोहन सागर को एससीएसटी मोर्चे का जिला महासचिव, रोहित नौटियाल को बेहट विस प्रभारी, सोनू कुमार को जिला पंचायत बेहट की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का काम करें और जिला पंचायत चुनाव में मजबूती से हिस्सेदारी करने का संकल्प लें।  भीम आर्मी भारतीय एकता मिशन के मण्डल प्रभारी प्रवीण गौतम ने 29 दिसम्बर को किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक दिवसीय भूख हड़ताल किए जाने की घोषणा की। इस दौरान संदीप काम्बोज, काशी मौर्य, अनुज कुमार, उस्मान खान, अजय गौतम, सतीश गौतम, मेहताब अली गुर्जर, टिंकू कपिल, प्रदीप जाटव आदि मौजूद रहे।

प्रसपा युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष बने अमित

सहारनपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाध्यक्ष मौ.तारिक गुड्डू ने अमित कुमार को युवजन सभा का महानगर अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि वह संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। आज पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष मौ.तारिक गुड्डू व प्रदेश महासचिव नरेन्द्र कौशिक, महानगर अध्यक्ष सुरेश त्यागी, महासचिव राजीव सुखीजा, महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ परवेज खान ने संयुक्त रूप से अमित कुमार को युवजन सभा का महानगर अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडने का काम करें। इस दौरान विनय छाबड़ा, सुखविन्दर, राजकुमार कश्यप ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर स.पीपी सिंह, इजमांम, गौरव काम्बोज, वेद प्रकाश त्यागी आदि मौजूद रहे।

केन्द्र सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा किसान आंदोलन: विक्रम

सहारनपुर। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम राणा ने कहा कि किसान आंदोलन धीरे-धीरे पूरे देश में गति पकड़ता जा रहा है, यही केन्द्र सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम राणा सर्किट हाऊस रोड पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि आगामी वर्ष केन्द्र सरकार के लिए आखिरी वर्ष साबित होगा, क्योंकि किसानों को आंदोलन पूरे देश में मजबूती के साथ बढ़ रहा है। यह आंदोलन केन्द्र सरकार को गिराने में पीछे नहीं हटेगा।  जिलाध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र सिंह मनिनवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने दिखाकर उन्हें गुमराह करने का काम कर रहे है। आज तक भी उनके द्वारा एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया। किसान, गरीब, मजदूर युवा हर वर्ग आज सरकार से पूरी तरह त्रस्त है।  उन्होंने कहा कि सभी वर्गो की लड़ाई कांग्रेस मजबूती के साथ लडने का काम कर रही है, जिससे कि जनसमस्याओं का निस्तारण कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ब्लॉक, नगर, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर तक किसान कांग्रेस को मजबूत किया जायेगा। इस दौरान पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चै.रा...

कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा सांसद का किया घेराव

सहारनपुर। किसान आंदोलन के समर्थन में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आदेशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चै.मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा की अगुवाई में भाजपा सांसद प्रदीप चैधरी के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया और नये कृषि कानून को वापिस लिए जाने की मांग का प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चै.मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता बापू जी नगर स्थित भाजपा सांसद प्रदीप चैधरी के आवास पर पहुंचे और नये कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर उनके आवास का घेराव किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए एमएसपी की मांग करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग करती है।  उन्होंने कहा कि इन तीनों बिलों के चलते देश का किसान अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जाएगा। देश में कांग्रेस की सरकारों द्वारा किसानों के हक में  मजबूत की गई मंडी व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी और किसानों को...

एसडीसीए का दस दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

45 खिलाड़ी चयनकर्ताओं की कसौटी पर खरे उतरे सहारनपुर। जनपद की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत् संपन्न हो गया। जिसमें मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके क्रिकेटर शारूल कंवर की कसौटी पर 45 खिलाड़ी खरे उतरे, जिन्हें अगले प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया और सभी खिलाडियों से सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भेंट कर उ’जवल भविष्य की कामना की। अम्बाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस मौके पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने खिलाडियों से कहा कि वह खेल भावना के साथ अ‘छा प्रदर्शन करें। अपनी फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दें। अ‘छा खेलकर सहारनपुर और देश का नाम रोशन करें। लोकसभा सांसद ने खिलाडियों को उ’जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ उर्रहमान ने बताया कि एसडीसीए के डायरेक्टर अकरम सैफी के दिशा-निर्देशों के तहत सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट एकेड...

मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

सहारनपुर। व्हाट्सअप ग्रुप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अति निंदनीय टिप्पणी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। गौरतलब रहे कि 18 दिसम्बर को भाजपा महानगर महामंत्री योग चुघ ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए मुख्यमंत्री के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की थी। आरोपी युवक ने जिला पूर्ति अधिकारी विभाग के व्हाट्सअप ग्रुप पर मुख्यमंत्री उप्र के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी।  जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर धारा 15-ए भादवि व धारा 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को युवक की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में नगर कोतवाली पुलिस ने व्हाट्सअप ग्रुप पर मुख्यमंत्री के बारे में अति निंदनीय टिप्पणी करने वाले युवक मौहम्मद कमाल खान पुत्र स्व.अब्दुल जब्बार निवासी गली सरबतिया मौहल्ला हजीरा सराय थाना कोतवाली नगर को बेहट अड्डा इन्द्रापुरी कालोनी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भ...

थैलीसीमिया से पीडित बषों की सहायतार्थ किया रक्तदान

सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट व सहारनपुर क्लब के संयुक्त तत्वाधान थैलीसीमिया से पीडित ब‘चों की सहायतार्थ 42 यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय रक्तकोष को सेवार्थ दिया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने किया।  सहारनपुर क्लब के एक्जीक्यूटिव सदस्य मोहित गुलाटी व जोधवीर सिंह ने बताया कि क्लब सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाता आया है, इसलिये आज पीडित मानवता सेवार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन कर सामाजिकता का परिचय दिया है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो को नमन करते हुए कहा कि इतने घने कोहरे के बावजूद भी रक्तदान करने के लिए आना यह सबसे बड़ा कार्य है।  ब्लड मोटिवेटर विनीत रामपाल व अनिता शर्मा ने बताया कि सरकारी रक्तकोष में अब थैलीसीमिया ब‘चों के लिये फिल्टर ब्लड बैग आ गए है, उन्ही बैग में सभी रक्तवीरो का रक्त लिया गया है, जो थैलासीमिया ब‘चो को ही चढ़ाया जाएगा। रक्तदान करने वालो में मोहित गुलाटी, हिमांशु प्रकाश, इंद्र वीर सिंह, विनीत रामपाल, बृजेश, सावन, अगमबीर सिंह, विमल, मयंक गाबा, सोनम, नावेद, रियासत, अतुल नैब, अनुज जैन, वाजिद खान, गुलशेर, अजय बंसल,...

शिव सेना ने किसान विरोधी बिलों की फूंकी प्रतियां

सहारनपुर। कृषि कानून के विरोध में आज शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिलों की प्रतियां फूंक अपना कड़ा रोष जाहिर किया और केन्द्र सरकार से तीनों कृषि बिलों को वापिस लिए जाने की मांग की। शिव सेना के महानगर उपाध्यक्ष राजीव ठकराल के नेतृत्व में सभी शिव सेना कार्यकर्ता कोर्ट रोड स्थित अपने कार्यालय पर एकत्र हुए और केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि बिलों का पुरजोर विरोध करते हुए कृषि बिलों की प्रतियां फूंकी। राजीव ठकराल ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।  दिल्ली में किसान अपनी मांगों को लेकर इस भीषण ठंड में बोर्डर पर डटा है, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार नित नये कानून लाकर आमजन का उत्पीडन करने पर तुली हुयी है, जिसे कभी सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार से अविलम्ब तीनों कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग की, ताकि देश के अन्नदाता किसानों को न्याय मिल सकें। इस दौरान रवि कुमार पुंडीर, श्रवण कुमार, कन्हैया कश्यप, अनिल शर्मा, पवन नारंग, विनोद बतरा, कुलदीप स...

बदलती ऋतु में योग से स्वयं को रखे सुरक्षित - मनीषाचार्य

देहरादून ( प्रदेश ब्यूरो ) विश्व जागृति योग ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष व विश्व प्रसिद्ध योग गुरु मनीषाचार्य ने बताया योग के द्वारा हम शरद ऋतु में होने वाली अनेक प्रकार की बीमारियों से अपने को सुरक्षित रख सकते है तथा मरीजो को भी सूक्ष्म यौगिक क्रिया व प्राणायाम से स्वयम को स्वस्थ व सुरक्षित रखा जा सकता है । उक्त वक्तव्य उन्होने एक निजी कार्यक्रम के दौरान मुलाकात में बताया कि अधिक ठंड के कारण सांस की नली सिकुड़ जाती है। जिससे अस्थमा, टीबी, ब्रोंकाइटिस, ब्रोन्किइक्टेसिस के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। इसमें सांस के सीटी की आवाज (sneezing sounds) सीढ़ियों पर चढ़ने हुए सांस कर फूलना। हाथ और पैर अंगुलियों मं सुन्नपन व नीलापन जैसे लक्षण स्पष्ट दिखने लगते हैं।  ट्रस्ट अध्यक्ष मनीषाचार्य ने बताया कि बचाव के लिए मरीजों को सुबह और शाम को ठंड में बाहर नहीं निकलना चाहिये बल्कि उनको प्राणायाम व योग का सहारा लेना चाहिए। मनीषाचार्य जी  बताया कि हमारी संस्था जनकल्याण में विभिन्न प्रकार के योग चिकित्सा शिविर आयोजित करती रहती है ।  मनीषाचार्य जी ने बताया की कोहरे में प्रदूषण...

सभी धर्मगुरु भी शहर को कूड़ा मुक्त करने में सहयोग करें: नगरायुक्त

कुत्ता पालने वालों पर भी टैक्स लगायेगा नगर निगम सहारनपुर। मंदिरों से निकलने वाली पूजा सामग्री कूड़ा घरों या नदी-नालों में न फेंकी जाएं और उसका सही उपयोग हो सके इसके लिए नगर निगम अगरबत्ती बनाने का एक प्लांट लगायेगा। इसमें मंदिरों मंे भगवान पर चढ़ाये जाने वाले पुष्प व बेलपत्र आदि से अगरबत्ती बनायी जायेगी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने आज यह बात यहां मातागढ़ स्थित एमआरएफ सेंटर पर शहर के अनेक मंदिरों के पुजारियों व मंदिरों के प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कही। श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री आशु अग्रवाल ने नगर निगम के अभियान में सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि निगम चाहे तो अगरबत्ती का संयत्र वहां लगाया जा सकता है। बाद में नगरायुक्त ने श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर वहां का स्थलीय निरीक्षण भी किया। नगरायुक्त ने कहा कि जो पुष्प पत्र भगवान के श्रीचरणों में चढ़ाये जाते हैं उनका उपयोग अगरबत्ती बनाने में किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि इससे एक लाभ ये होगा कि उस पूजा सामग्री का अनादर नहीं होगा, दूसरे उससे नदी आदि जल स्त्रोत प्रदूषित नहीं होंगे तीसरे अगरबत्ती बनाने से जो कच...