आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 20 बाईके बरामद
सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने विगत् दिनों पेपर मिल रोड स्थित टीवीएस शोरूम पर हुयी चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 20 बाईके बरामद की है। पकड़े गए तीनो आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बाईक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विगत् दिवस सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पेपर मिल रोड स्थित टीवीएस शोरूम के ताले तोड़ लगभग 10 दिन पूर्व दो अपाची बाईको को चुरा लिया गया था, जिसका मुकदमा सदर बाजार कोतवाली में दर्ज कराया गया था।
एसएसपी ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम व सदर बाजार कोतवाली पुलिस को लगाया गया था, जिस पर मिली सूचना के आधार पर दोनों ही टीमों ने भट्टा कालोनी तिराहा मेन रोड से आज लगभग साढ़े 10 बजे संदिग्ध परिस्थतियों में छिपे तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम इसरार अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी इस्लाम नगर बुढ़े बाबू के पास थाना रामपुर मनिहारान, आस मौहम्मद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी उपरोक्त व सद्दाम अली पुत्र वाजिद अली निवासी हाजीपुर थाना गंगोह बताते हुए विगत् 12 दिसम्बर की रात्रि पेपर मिल स्थित टीवीएस शोरूम से बाईक चुराने की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चुरायी गयी लगभग 20 बाईके भी बरामद की।
तीनों के खिलाफ थाना रामपुर मनिहारान, सदर बाजार, थाना सरसावा में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है और तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर है। आरोपियों को पकडने वाली पुलिस टीम में सदर बाजार कोतवाली प्रभारी पंकज पंत, सर्विलांस टीम प्रभारी जयवीर सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अजब सिंह, अभिसूचना विंग प्रभारी अजय सिंह गौड़, उपनिरीक्षक सदर बाजार विजय सिंह, अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल शाहनवाज खान, राजबीर सिंह, प्रवीन शर्मा शामिल रहे।