एक पूर्व प्रधान ही कर रहा था निगम की जमीन पर खेती
सहारनपुर। निगम की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के अभियान के तहत सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में नगर निगम ने पुलिस बल साथ लेकर मानकमऊ में कब्जाधारियों के कब्जे से करीब 40 लाख रुपये मूल्य की जमीन मुक्त करायी। प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल नेगी के मुताबिक चकरोड़ की कुछ जमीन पर एक पूर्व प्रधान ही कब्जा किये हुआ था।
नगरायुक्त के निर्देश पर निगम की जमीनों से कब्जा हटाने का काम आज भी जारी रहा। नगर निगम की मानकमऊ स्थित खसरा नंबर 623 चकरोड़ की काफी कीमती जमीन पर एक पूर्व प्रधान खेती कर रहा था। जमीन की क्षेत्रीय लेखपाल एसडीए व निगम के लेखपालों द्वारा पैमाइश की गयी तो उक्त जमीन को निगम की संपत्ति पाया गया। इस पर निगम अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उसे कब्जा मुक्त कराया।
इसके अलावा इसी खसरा नंबर जुड़ी खसरा नंबर 613 व खसरा नंबर 614 की कुछ भूमि पर भी कुछ लोगों ने कब्जा मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपये है।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि निगम की जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि या तो लोग स्वयं निगम की जमीनों को खाली कर दे अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जायेगी। उक्त कार्रवाई के दौरान सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व कर्नल नेगी और थाना कुतुबशेर पुलिस के अलावा प्रवर्तन दल के नरेश चंद, शिव कुमार व नवाबुद्दीन आदि भी मौजूद रहे।