सहारनपुर। कृषि कानून के विरोध में आज शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिलों की प्रतियां फूंक अपना कड़ा रोष जाहिर किया और केन्द्र सरकार से तीनों कृषि बिलों को वापिस लिए जाने की मांग की।
शिव सेना के महानगर उपाध्यक्ष राजीव ठकराल के नेतृत्व में सभी शिव सेना कार्यकर्ता कोर्ट रोड स्थित अपने कार्यालय पर एकत्र हुए और केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि बिलों का पुरजोर विरोध करते हुए कृषि बिलों की प्रतियां फूंकी। राजीव ठकराल ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
दिल्ली में किसान अपनी मांगों को लेकर इस भीषण ठंड में बोर्डर पर डटा है, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार नित नये कानून लाकर आमजन का उत्पीडन करने पर तुली हुयी है, जिसे कभी सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार से अविलम्ब तीनों कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग की, ताकि देश के अन्नदाता किसानों को न्याय मिल सकें। इस दौरान रवि कुमार पुंडीर, श्रवण कुमार, कन्हैया कश्यप, अनिल शर्मा, पवन नारंग, विनोद बतरा, कुलदीप सिंह, गाौतम, विनित शर्मा, नरेश ठाकुर, रवि कुमार आदि किसान मौजूद रहे।