सहारनपुर। दबंग व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा मकान व सम्पत्ति पर कब्जा करने के मामले में थाना मण्डी पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से हतोत्साहित एक पीडि़त महिला ने कहा कि शीघ्र ही पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार न की गयी, तो वह परिवार सहित एसएसपी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होगी।
थाना मण्डी क्षेत्रान्तर्गत खाताखेड़ी निवासी श्रीमती नजराना साबरी पत्नी मौ.इस्लाम ने घंटाघर चैक स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रदीप शर्मा पुत्र मामचंद शर्मा निवासी 6ध्727 ब्रज विहार कालोनी तोता चैक के पास भूतेश्वर मंदिर रोड, कोतवाली मण्डी, सहारनपुर, जसवंत नेहरा पुत्र दुनीराम, तुलचंद राम आदि से उसकी मुलाकात व्यापार के संबंध में हुई थी, जिन्होंने उसे विश्वास में लेकर कारोबार की जानकारी हासिल की और बाजार से मोटी धनराशि उसके नाम पर एकत्रित कर उसे कर्ज में फंसा दिया और वह उसके मकान व कारोबार को भी कब्जा करना चाहते है।
उन्होंने प्रदीप शर्मा पर हवाला काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह काले धन को सफेद करने का काम भी करते है और वह एक शातिर किस्म के अपराधी है। इस कारोबार में उसे भी जबरन शामिल करना चाहते है। उसने बताया कि उसकी भादरा फैक्ट्री में 21 अक्टूबर 2019 को चोरी करवाई गयी और अब उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है तथा भादरा में उसके पडौसी अहमद अली को इस मामले में फंसा कर जेल भेजने की धमकियां दे रहे है।
यही नहीं उसके पति को भी पोस्को या अन्य धाराएं लगवाकर जेल भेजकर परिवार को बर्बाद करने की धमकी दे रहे है और वह 6 दिसम्बर 2019 को उनके डर से भादरा से यहां पहुंच गयी है। नजराना ने यह भी बताया कि 10 अक्टूबर 2020 को उसकी माल से भरी एक पिकअप गायब हुई जिसमें इन लोगों का ही हाथ है। थाने जाने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उसने यह भी बताया कि लगभग चार लाख रूपये का नुकसान हुआ है और वह आर्थिक तंगी से गुजर रही है। उन्होने कहा कि इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों, मुख्यमंत्री पोर्टल सहित संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए ज्ञापन प्रेषित किये है, लेकिन आज तक भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नजराना ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई न की गयी, तो वह अपने परिवार सहित एसएसपी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठेगी।