सहारनपुर। किसान, मजदूर दलित व पीडित शोषित समाज की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल मण्डलायुक्त से मिला और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र मनिनवाल की अगुवाई में प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डलायुक्त से उनके कार्यालय में भेंट की।
उन्होंने मण्डलायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस सदैव कमजोर, दलित, किसान मजदूर, शोषित पीडित के साथ खड़ी हुयी है और उन्हें न्याय दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार इन वर्गो का आर्थिक व मानसिक शोषण करने पर आमदा है, जिस कारण देश का किसान देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलनरत है।
लेकिन केन्द्र सरकार कुम्भकर्ण की नींद सोयी हुयी है और वह किसानों के प्रति संवेदनहीन बनी हुयी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार चंद पूंजीपतियों के हित के लिए कार्य कर आम जनता का शोषण करने पर आमदा है, जिस कारण आज देश के किसान को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने मण्डलायुक्त से मांग करते हुए कहा कि किसानों के शोषण की जांच कराकर उन्हें न्याय दिलाया जाये और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये। इस दौरान विक्रम राणा, चै.राजेश पाल, प्रीतम सैनी, अनित चैहान, अशोक सैनी, युनूस सिद्दकी, अमन चैधरी, अनुज वर्मा, मेनपाल, सतपाल बर्मन, सुरेन्द्र धीमान, जिम्मू, योगेश कुमार, हर्ष लाल, सतपाल सिंह, राज सिंह, राजेन्द्र कुमार, इन्द्रपाल, बनारसी, नाथी, भूषण आदि मोजूद रहे।