आई.टी.आई. परिसर में किसान मेला और रबी उत्पादकाता गोष्ठी का आयोजन होगा
सहारनपुर। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर को किसान सम्मान दिवस के रूप में गरिमापूर्ण तरीके के साथ मनाया जायेगा। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि आत्मा योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला व रबी उत्पादकता गोष्ठी-2020 का आयोजन भी किसान सम्मान दिवस के अवसर पर 23 दिसम्बर 2020 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई मैदान में कराया जायेगा।
उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कृषि तथा सहयोगी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, कृषकों सहित निर्धारित समय पर कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय पुंवारका में 23 से 25 दिसम्बर 2020 तक तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।