योग गुरू बाबा रामदेव आज यहां पंतजलि के कोर्ट रोड स्थित मेगा स्टोर के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने किसान आंदोलन को संवेदनशील मुद्दा बताते हुए कहा कि आंदोलन दोंनो ओर से लम्बा होता जा रहा है, ऐसे में सरकार को गतिरोध समाप्त करने की पहल करनी चाहिए और कुछ बातें आंदोलित किसानों की सरकार मानें और कुछ बातें किसान सरकार की मानें, तभी इस आंदोलन को समाप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अन्नदाता का किसी रूप में तिरस्कार नहीं होना चाहिए और सरकार कृषि क्षेत्र की क्रान्ति में जो नया आयाम स्थापित करना चाहती है, उसकी भी पहल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसलिए बीच का रास्ता शीघ्र निकाला जाये, ताकि किसान आंदोलन शीघ्र समाप्त हो सकें।
उन्होंने कहा कि एमएसपी को समाप्त करने व मण्डियों को खत्म करने की बात कर रहे है, जबकि सरकार एमएसपी व मंडियों के समाप्त न करने का लिखित आश्वासन भी देने को तैयार है और अब इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए, क्योंकि आज देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए आर्थिक उन्नति को बढ़ाने के लिए जो सभी क्षेत्रों में नयी क्रान्ति आ रही है, तो कृषि में भी नयी क्रान्ति आनी चाहिए और सरकार इसमें जो बदलाव चाहती है, उस पर आम सहमति बनें।
साथ ही किसानों की बात को भी सर्वोपरि रखकर उस पर भी विचार किया जाना चाहिए। केवल दोनों ओर सहमति बनें और किसान आंदोलन को समाप्त किया जाये, ताकि सरकार व किसानों के बीच चल रहे गतिरोध को समाप्त करने की पहल हो, इसके लिए दोनों पक्षों को मिल जुलकर बैठना होगा, तभी यह भारत आत्म निर्भरता, आर्थिक उन्नति एवं स्वाभिमान, भारतीय संस्कृति को संजोकर रख सकता है।